Rewa News: म्यूजिक टीचर ने छात्र को मारा जोरदार थप्पड़, हेड इंजरी की वजह से हालत बिगड़ी, FIR दर्ज

रीवा शहर की अमहिया पुलिस ने एक म्यूजिक टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह की मानें तो 28 अगस्त को 12 वर्षीय मासूम बच्चा जनार्दन कॉलोनी स्थित भास्कर विद्यालय म्यूजिक क्लास लेने गया। तभी टीचर कक्षा में प्रवेश किए। इस बीच मासूम बच्चा अभिवादन करना भूल गया। सब बच्चे खड़े हुए, पर वह नहीं खड़ा हुआ। यही बात टीचर को नागवार गुजरी।

Sports swimsuit model Emily Ratajkowski turns heads in green dress

ऐसे में शिक्षक ने रुद्राक्ष पहने वाले दाहिन हाथ से कनपटी में एक थप्पड़ मार दिया। जिससे बच्चे के सिर व दिमाग के अंदरूनी भाग में गहरी चोट आ गई। गलती का अहसास होने पर शिक्षक ने बच्चे को घर भेज दिया। पर बच्चे की आंख लाल हो गईं। साथ ही मुंह व सिर में सूजन आ गया। मां ने चोट लगने का कारण पूछा तो बच्चा रोने लगा। फिर टीचर से बात की। तब हल्का सा हाथ उठाने की बात बताई।

Bills Reporter Who ‘Trashed’ Stefon Diggs Has Been Identified

4 सितंबर को आया बुखार
परिजनों का आरोप है कि बच्चे को मां लगातार दवा दे रही थी, पर दर्द से आराम नहीं मिला। अंतत: 4 सितंबर को तेज बुखार आ गया। पहले छोटे डॉक्टरों को दिखाया। आराम नहीं मिला तो संजय गांधी अस्पताल लेकर गए। जांच में दिमाग के अंदरूनी भाग में चोट पाई गई। रुद्राक्ष की गहरे जख्म देख चिकित्सकों ने 6 सितंबर को जबलपुर रेफर कर दिया। वहां भी बच्चे की हालत नहीं सुधरी।

NFL World Reacts To The Lions Cheerleader Photo

अब नागपुर में चल रहा इलाज
थक हारकर परिजन बच्चे के बेहतर उपचार के लिए नागपुर लेकर गए। वहां निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। 11 सितंबर को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया है। जिसमे पता चला है कि बच्चे के दिमाग के अंदरूनी जख्म है। वह बाहर से नहीं दिख रहे है। इस मामले में पुलिस ने बाल कल्याण समिति को पत्र लिखा है। जिससे शिक्षक के खिलाफ समिति कार्रवाई कर सके।

Powerball winner splurges on another new LA mansion

टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज
एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि म्यूजिक टीचर ऋषभ पाण्डेय ने 12 वर्षीय बच्चे के साथ गाल, कान व सिर में मारपीट की थी। शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट आई है। ऐसे में अमहिया पुलिस ने 11 सितंबर को आईपीसी की धारा 308 सहित अन्य धाराओं प्रकरण पंजीबद्ध किया है। बच्चे के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। आरोपी टीचर घटना के बाद से फरार है। गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे है।

Beyoncé’s dancers protect singer after fan throws object onstage

Leave a Comment