n
n
n
सतना में कटनी जीआरपी पर हुआ पथराव:
n
सतना में वारंटी पकड़ने पहुंची कटनी जीआरपी टीम के साथ आरोपी व उसके साथियों ने सतना में कटनी की पुलिस पार्टी पर पथराव किया। पथराव में एक कांस्टेबल के सिर पर चोट लग गई, जबकि कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव के बीच छोड़ी वारंटी, सतना सिटी कोतवाली में जीआरपी उपनिरीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
n
सामने आई धोनी की मृतक Gf प्रियंका झा की असली तस्वीर दिखने में थी बला
n
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटनी जिले के सतना के अलावा शहर कोतवाली अंतर्गत नजीराबाद निवासी कुख्यात बदमाश मुमताज खान के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुमताज के खिलाफ कटनी जीआरपी में भी केस चल रहा है। जीआरपी कटनी में दर्ज मामले में मुमताज के खिलाफ वारंट जारी है।
n
धोनी ने CSK टीम में कराई इस खिलाड़ी की एंट्री, नाम सुनकर दहशत में सब
n
फरार वारंटी मुमताज खान को पकड़ने के लिए कटनी जीआरपी में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम सोमवार रात सतना पहुंची. रात करीब 11.15 बजे जीआरपी की टीम मुमताज के घर पहुंची। मुमताज भी पकड़ी गईं लेकिन पकड़े जाने पर उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। मुमताज ने शोर मचाया तो उनके कई साथी आए और जीआरपी टीम पर पथराव करने लगे. पथराव शुरू होते ही जीआरपी के जवान रक्षात्मक मुद्रा में छिपने लगे. इस बीच मुमताज कटनी मौका पाकर जीआरपी के चंगुल से बच निकलीं।
n
मिलिए ‘कुली’ फिल्म के छोटे अमिताभ बच्चन से, आज है 300 करोड़ का मालिक
n
पुलिस ने बताया कि हवलदार अशोक कुमार तिवारी को पथराव में सिर और कान में गंभीर चोटें आई हैं जबकि कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. वारंटी व उसके साथियों के पथराव से घायल जीआरपी पुलिस के जवान सिटी कोतवाली पहुंचे। सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह पिता स्वर्गीय। सिटी कोतवाली पुलिस ने कटनी जीआरपी निवासी 61 वर्षीय अवधेश राय सिंह की शिकायत पर आरोपी मुमताज खान व अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
n