Satna News: नशे में धुत कार सवार युवक व युवती ने जमकर हंगामा किया, नशे में धुत होकर बैंक अधिकारी और उसकी पत्नी से की गाली-गलौज

Satna News: नशे में धुत कार सवार युवक व युवती ने जमकर हंगामा किया, नशे में धुत होकर बैंक अधिकारी और उसकी पत्नी से की गाली-गलौज n

n

n Satna News: नशे में धुत कार सवार युवक व युवती ने जमकर हंगामा किया, नशे में धुत होकर बैंक अधिकारी और उसकी पत्नी से की गाली-गलौजn
n Satna Newsn
n

n

n

Satna News:

n

शनिवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर माधवगढ़ के पास नशे में धुत कार सवार युवक व युवती ने जमकर हंगामा किया. बैंक अधिकारी की कार को बीच सड़क पर रोककर उसने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि गांव वालों को भी गालियां दीं. पुलिस पहुंची तो लड़की ने उसे भी कानून समझाना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में लड़की और उसके दो साथियों को थाने लाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

n

PM Awas Yojana खाते में आ गए है आवास के 40,000 ऐसे चेक करे पेमेन्ट

n

नशे में धुत कार सवार युवक व युवती ने जमकर हंगामा किया

n

एक सरकारी बैंक में कार्यरत अनिल सिंह कुशवाहा ने बताया कि वह शनिवार को अपनी पत्नी सुधा और 4 साल के बेटे के साथ ससुराल रामपुर से सतना लौट रहे थे. नेमुआ मोड के पास डस्टर कार नंबर MP19CB8180 आगे लहराती नजर आई। उसने ड्राइवर से गाड़ी ठीक से चलाने को कहा तो उसने माधवगढ़ के पास कार को अपने कब्जे में ले लिया। सड़क पर आकर युवती ने अनिल की कार रोकी और गाली-गलौज करने लगी। जब अनिल की पत्नी सुधा ने आकर उसे भी गालियां दीं तो वह उस पर झपट पड़ा। वह सुधा के बाल खींचने लगा, नाखूनों से खरोंच कर मारने लगा।

n

KGF का वो किरदार, जिसके एक डायलॉग ने पूरी फिल्‍म ही पलट दी जानिए?

n

यह सब देख वहां कुछ ग्रामीण भी आ गए और उन्होंने अनिल-सुधा का बचाव करना शुरू कर दिया। एक ग्रामीण ने अपनी कार की चाबी निकाली तो सचिन नाम की लड़की के साथी ने रॉड निकाली और ग्रामीणों को पीटने लगा. बीच सड़क पर खड़े होकर बच्ची के साथ लगातार दुष्कर्म किया जा रहा था. इस दौरान वह कई बार अनिल और सुधा पर झपट पड़ीं।

n

मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से मजदूरों का कैशलेस इलाज: साढ़े 12 लाख श्रमिकों के परिवारों को मिलेगा पांच लाख तक का मुफ्त इलाज

n

अनिल ने बताया कि युवती के साथ वैभव सिंह भदौरिया और सचिन शुक्ला नाम के युवक थे. तीनों शराब के नशे में थे और आपस में झगड़ रहे थे। वह कई बार ग्रामीणों से भी उलझ चुके हैं। उन्होंने मेरी पत्नी का मंगल सूत्र और मेरे पैसे भी छीन लिए।

n

TMKOC जेठालाल बबीता जी से कर रहे थे ऐसी बात बापूजी का बिगड़ा मिजाज

n

कोलगावां थाने से युवती व उसके साथियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर डायल 100 व फोर्स पहुंची तो युवती पुलिस को कानून पढ़ाने लगी। इतना हंगामे के बावजूद वैभव ने अपराध पूछना शुरू किया, वीडियो बनाने लगा। पुलिस तीनों को थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।

Leave a Comment