Rewa News: शातिर चोरों की गैंग लगी पुलिस के हाथ, जेवर और सामान बरामद, पूछताछ जारी

रीवा. शातिर चोरों की गैंग का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो वारदातों का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सामान बरामद हो गया। अमहिया थाने के नरेन्द्र नगर निवासी रीता कनौजिया पति रमेश के घर में घुसकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।

nn

आरोपियों ने घर की अलमारी तोड़ी जिसमें उसमें रखे सोने व चांदी के जेवरात समेटकर चंपत हो गए। वहीं शासकीय अनुसूचित जाति नवीन जूनियर छात्रावास पीके स्कूल में घुसकर चोर बर्तन उठा ले गए। दोनों मामलों की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। महिला के घर में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सूरज कोरी पिता गया प्रसाद कोरी 28 वर्ष निवासी रसिया मोहल्ला थाना सिविल लाइन, सोनू उर्फ आगाज मंसूरी पिता मोहम्मद रफीक मंसूरी 20 वष्र निवासी नरेन्द्र नगर शामिल है। घटना का एक आरोपी सूरज कहार निवासी नरेन्द्र नगर फरार है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी गए जेवर बरामद हो गए। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सामान बरामद कर पूछताछ की जा रही है। अन्य *घटनाओं में भी उनकी भूमिका का पता लगाया जा रहा है। 

nn

अलग-अलग स्थानों में चोरों ने दिया घटना को अंजाम

nn

जिले में सक्रिय चोरों की गैंग एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रही है। गढ़ कस्बे में पशु औषाधालय के समीप स्थित दुकान में घुसकर चोरों ने मोबाइल पार कर दिया। चोरों ने एक अन्य घर में घुसकर घटना को अंजाम देने का प्रयास किया लेकिन परिजनों की नींद खुल गई और एक आरोपी को पकड़कर उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया। सिविल लाइन थाने के चाणक्यपुरी निवासी रविप्रताप सिंह के घर में घुसकर चोर अंदर रखे टीवी, कूलर, फ्रीज, सिलेण्डर सहित अन्य सामान उठा ले गए। एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर बदमाश पुलिस की नींद उड़ाए हुए है।

Leave a Comment