Ladli Bahna Yojana: सीएम ने बहनों के खाते में दूसरी किस्त जारी की, लाड़ली बहना योजना के 25 जुलाई से फिर जमा होंगे फॉर्म

Satna News Media Desk: लाडली बहना योजना में आवेदन करने का एक और मौका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना की दूसरी किस्त जारी करते हुए कहा कि अब 25 जुलाई से दोबारा फॉर्म भरे जाएंगे. इसमें 21-22 साल की शादीशुदा महिला भी आवेदन कर सकती है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में बहनें आवेदन नहीं कर सकीं। उनकी नाराजगी का फीडबैक संगठन ने सरकार तक पहुंचाया। अभी प्रदेश में सवा करोड़ प्यारी बहनें हैं।

nn

सोमवार को सुपर कॉरिडोर पर लाडली बहना सम्मेलन में सीएम ने एक-एक हजार की दूसरी किस्त जारी की। उन्होंने कहा, 10 तारीख का दिन मध्य प्रदेश के इतिहास में अमर हो गया है. यह एक नये युग की शुरुआत है. इस दिन हर महीने बहनों के खाते में आएंगे पैसे. अभी यह एक हजार है, जिसे हम तीन हजार तक ले जायेंगे. ये सिर्फ पैसा नहीं है बहनों ये आपका सम्मान और विश्वास है। मेरा प्रयास है कि बहनों की आय हर माह दस हजार रुपये तक हो जाये। मैं पांच साल में यह कर दिखाऊंगा. मैं गांवों और शहरों में स्वयं सहायता समूह बनाकर धीरे-धीरे अपनी आय बढ़ाऊंगी। हम अलग-अलग तरह के काम करेंगे. इसके लिए बैंक से पैसा भी मिलेगा, जिसकी गारंटी मैं लूंगा. आपको केवल 2% ब्याज पर पैसा मिलेगा, बाकी ब्याज आपका भाई भरेगा। मैं आत्मीयता के लिए सिर झुकाता हूं

nn

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कार्यक्रम स्थल पर

nn

मुख्यमंत्री ने किया रोड शो. मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद काफिला रवाना हो गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने उनका अभिनंदन किया. इस पर चौहान ने कहा कि जिस तरह आपने अपने भाई पर प्यार बरसाया, उससे मैं अभिभूत हूं. हर तरफ बहनों का समंदर नजर आ रहा है. आपने अपने भाई पर जो प्यार और आत्मीयता बरसाई है। मैं उसके लिए अपना सिर झुकाता हूं.

nn

nकांग्रेस को बहनों की चिंता क्यों नहीं हुई

nn

सीएम शिवराज ने कहा कि आजादी के इतने साल हो गए. कांग्रेस को बहनों की चिंता क्यों नहीं हुई? कांग्रेस ने 50 साल तक सरकार चलाई, क्या बहनों का सम्मान बढ़ाने, बहनों के आंसू पोंछने का काम किया? 15 महीने की सरकार में उन्होंने बहनों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं बंद कर दी थीं. कांग्रेस ने किसानों के हित में भी कोई काम नहीं किया.

nn

nअब लाडली बहना सेना पर फोकस करें

nn

व्रज ने लाडली बहना सेना पर फोकस किया है. छोटे-छोटे गांवों से लेकर शहर के वार्डों तक इसके गठन की बात कही. कहा, यह सेना महज सूची तक ही सीमित नहीं है। मैं अधिकार दे रहा हूं कि सेना प्रशासन के साथ मिलकर बेटियों और बहनों से जुड़ी योजनाओं को लागू करेगी। बहनों को मजबूत बनाने के लिए एक सेना का गठन किया गया है. समय-समय पर बहनों से रिपोर्ट लूंगा। उन्होंने लाडली बहना सेना को शपथ भी दिलाई। सीएम ने कहा, 26 जुलाई को 12वीं में 70 फीसदी अंक लाने वाले बच्चों को लैपटॉप दिए जाएंगे.

Leave a Comment