Chhattisgarh News: दहेज की मांग कर बहू को प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले, बाइक, फ्रिज व 5 लाख रुपये मांग कर परेशान करते थे, सास-ससुर और पति गिरफ्तार

Chhattisgarh News: दहेज की मांग कर बहू को प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले, बाइक, फ्रिज व 5 लाख रुपये मांग कर परेशान करते थे, सास-ससुर और पति गिरफ्तारn

n

n Chhattisgarh News: दहेज की मांग कर बहू को प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले, बाइक, फ्रिज व 5 लाख रुपये मांग कर परेशान करते थे, सास-ससुर और पति गिरफ्तारn

n

n

जांजगीर-चांपा जिले में बुधवार को दहेज की मांग कर बहू को प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति व ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसकी शादी 2019 में कठपाली डोंगरी निवासी विश्वनाथ डहरिया (25 वर्ष) के साथ हुई थी. पीड़िता ने बताया कि कुछ समय तक तो सब ठीक रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद उसके पति विश्वनाथ डहरिया, सास कमलेश बाई और ससुर श्रवण डहरिया दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे।

n

पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल वाले लगातार उसके माता-पिता पर बाइक, फ्रिज और 5 लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे. इसके लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके बाद उन्हें घर से भी निकाल दिया गया। उसने बताया कि जब उसका पति उसे पीटता था तो उसके ससुराल वाले उसका साथ देते थे। पीड़िता की शिकायत पर बलौदा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 34 के तहत मामला दर्ज किया था.

n

बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपति ने बताया कि आरोपी के घर छापेमारी कर पति विश्वनाथ, सास कमलेश और ससुर श्रवण डहेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Leave a Comment