Adipurush movie first song: आदिपुरुष के पहले गाने के 24 घंटे में 2.62 करोड़ व्यूज
nn
आदिपुरुष फिल्म का पहला गाना जय श्री राम ने रिलीज होते ही रिकॉर्ड बना लिया है. इस गाने का वीडियो पिछले 24 घंटे में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है। एजेंसी वर्या द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में आदिपुरुष को 2 करोड़ 62 लाख 91,237 व्यूज और 4,84, 186 लाइक्स मिले हैं. म्यूजिक कंपोजर अजय और अतुल ने लाइव आर्केस्ट्रा के साथ इस गाने को रिलीज किया. गाने के बोल जय श्री राम हैं, इसे हिंदी और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. खास बात यह है कि इसका ट्रेलर पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी ट्रेलर भी बन गया। इसके बाद फिल्म का पोस्टर भी जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था. ये फिल्म 16 जून को रिलीज होने जा रही है. यह अब तक रिलीज हो जाती, लेकिन खराब सीजीआई और वीएफएक्स के कारण इसमें देरी हुई।
nn
लोगों ने कहा, संगीत दिल छू लेने वाला है
nn
गाने के विजुअल्स दिल को छू लेने वाले हैं. जहां श्रीराम के किरदार में प्रभास काफी जंच रहे हैं। गाने के बोल सुनने और वीडियो देखने के बाद फैंस ने कमेंट्स किए। हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘मनोज मुंतशिर सर डिवाइन लिरिक्स को सलाम।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आदिपुरुष’ के निर्माता हर दिन रोंगटे खड़े कर रहे हैं.’