सीएम बोले- लाड़ली बहना योजना Study-Case बनेगी, लाड़ली बहना पर फोकस, 8 जून को हर गांव में जलसा

भोपाल। सरकार ने लाडली बहना को हर महीने एक हजार रुपये देने की तैयारी कर ली है। 8 जून को गांव-गांव में प्यारी बहनों का समागम होगा। 10 जून को बहनों के खाते में एक हजार रुपये आएंगे। इसके अलावा ट्रायल के तौर पर एक रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह योजना एक स्टडी केस बनेगी. दरअसल, बुधवार को सीएम हाउस में लाड़ली बहना योजना को लेकर अहम बैठक हुई. बैठक में 10 जून तक हर दिन की गतिविधि तय की गई। यह भी निर्णय लिया गया कि सीएम शिवराज 10 जून को जबलपुर में लाडली बहना योजना के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होकर राशि ट्रांसफर करेंगे. सीएम शिवराज ने कहा, कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे. एक से सात जून की अवधि में पात्र बहनों को स्वीकृति पत्र दिये जायेंगे.

nn

लाड़ली लक्ष्मी योजना 

nn

लक्ष्मी मां तुझे प्रणाम योजना के तहत प्रदेश के 120 लाडले एक जून को बड़ी हुसैनी वाला बॉर्डर पर अनुभव भ्रमण पर जाएंगे। सीएम शिवराज दोपहर 12 बजे भोपाल के रवींद्र भवन में उन्हें हरी झंडी दिखाएंगे। सीएम ने इसके लिए अलग से दिशा निर्देश दिए। महिलाएं दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से दोपहर साढ़े तीन बजे रवाना होंगी। 2022 में 200 लाडली लक्ष्मी बेटियों ने वाघा बॉर्डर का सफर तय किया था।

Leave a Comment