सतना रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन के लिए जनप्रतिनिधियों तथा रेल अफसरों ने किया फील्ड विजिट

सतना रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन के लिए जनप्रतिनिधियों तथा रेल अफसरों ने किया फील्ड विजिट n

प्रदेश के सतना के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य शुरू हो चुका है.सतना रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय तथा सर्व सुविधा युक्त बनाने का कार्य शुरू हो चुका है.सतना रेलवे स्टेशन के प्रोजेक्शन का कार्य लगभग शुरू हो चुका है.

n

आपको बता दें कि सतना रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए बुधवार को रेल अफसरों तथा जनप्रतिनिधियों ने फील्ड विजिट किया. इसके साथ-साथ तमाम संभावनाओं पर लंबी चर्चा की तथा अपने सुझाव और प्रस्ताव भी रखें.बुधवार को रेल अफसरों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा सतना के प्रेजेंटेशन और प्लान पर देर तक चर्चा की गई.

n

सतना रेलवे स्टेशन के प्रोजेक्शन पर चर्चा करने से पहले जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने स्टेशन कैंपस पर जाकर वहां भ्रमण किया तथा उसके आसपास की जमीनों का मुआयना भी किया.इसके बाद उन्होंने माल गोदाम भी देखा. इसके साथ-साथ गोदाम में रखे माल की शिफ्टिंग पर भी चर्चा की.

n

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बुधवार को हुए सतना रेलवे स्टेशन के प्रोजेक्शन के चर्चा में सीनियर डिविजनल इंजीनियर विश्व रंजन,पश्चिम मध्य रेलवे के एडीआरएम अजितेश वल्लभ, डिविजनल इंजीनियर मंटू कुमार, मेयर योगेश ताम्रकार, तथा सांसद गणेश सिंह शामिल थे.

n

आपको बता दें कि इनके साथ साथ कमिश्नर नगर निगम राजेश शाही, अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, स्टेशन मैनेजर प्रदीप अवस्थी तथा रेलवे के एरिया मैनेजर रोहित कुमार भी इस चर्चा में सम्मिलित हुए. इन सभी अधिकारियों के साथ साथ स्मार्ट सिटी के इंजीनियर और कंसलटेंसी एजेंसी के प्रतिनिधि भी इस चर्चा के हिस्सा बने.

n

कंसलटेंसी एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि सतना रेलवे स्टेशन का निर्माण शहर के पूर्वी और पश्चिमी दोनों छोरों को कनेक्ट करके बनाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि सतना रेलवे स्टेशन को सुंदर आकर्षक बनाया जाएगा. इसके साथ ही इसके कमर्शियल यूज़ पर भी ध्यान दिया जाएगा.

n

ALSO READ अमित प्रजापति के खुदकुशी के मामले की करवाई करने के लिए बसपा ने कलेक्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

n

स्टेशन पर बिजली की समस्या ना हो इसीलिए उसे आत्मनिर्भर बनाया जाएगा जिसके लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा.इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर सफाई का पुख्ता इंतजाम होगा.इसके अलावा दिव्यांगों के लिए रैंप बनाए जाएंगे तथा बुजुर्गों के लिए लिफ्ट या एस्केलेटर लगाए जाएंगे.

n

बता दें कि हावड़ा मुंबई प्रमुख रेल मार्ग के प्रमुख रेलवे स्टेशन सतना को स्मार्ट रेलवे स्टेशन बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है.सूत्रों की माने तो सतना रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन के लिए 225 करोड रुपए व्यय करने का प्रावधान किया गया है.

Leave a Comment