रीवा महापौर अजय मिश्रा की मौजूदगी में भूमिपूजन: रतहरा में स्थापित की जाएगी वीर शिवाजी की प्रतिमा, बनेगा पार्क

रीवा. शहर के रतहरा में क्षत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वहां पर एक बड़ा पार्क भी बनाया जाएगा। शुक्रवार को महापौर की मौजूदगी में वार्ड 15 के रहवासी डॉ. गोमती प्रसाद पटेल ने नारियल तोड़कर उक्त निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

nn

महापौर अजय मिश्रा ने कहा कि शहर में महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग कई जगहों से हैं। इसके लिए उनके द्वारा कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य धनेंद्र सिंह बघेल, पूर्व पार्षद अशोक पटेल, नगर निगम कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह सहायक यंत्री एसके गर्ग, उपयंत्री मनोज सिंह, समयपाल, केशव पटेल, वीरभद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, शंभूनाथ पटेल, राजकुमार बाजपेई, संजय तिवारी, अनिल दुबे, संजीव तिवारी, गया चरण सहित अन्य मौजूद रहे। 

nn

वार्डवासी कर रहे थे मांग

nn

वार्ड 15 के रहवासी इसकी मांग लम्बे समय से कर रहे थे। नगर निगम परिषद में तत्कालीन पार्षद अशोक पटेल की ओर से भी मांग उठाई गई थी। बीते माह वार्डवासियों ने महापौर से मिलकर इससे अवगत कराया था। इसके बाद 91 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराए जाने की निविदा कराई गई। इसमें 38 लाख की लागत से सुसज्जित पार्क, पार्क के बीच में 14 लाख रुपए की लागत से पेडस्टल व 39 लाख की लागत से 14 फीट ऊंची क्षत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए निविदा की गई।

Leave a Comment