भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के 10वीं-12वीं बोर्ड ‘परीक्षाओं के परिणाम 15 मई 2023 को जारी करने संबंधी एक फर्जी प्रेस विज्ञप्ति शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। इसमें दावा किया गया 15 मई को दोपहर 1 बजे परिणाम जारी होंगे। विभिन्न पोर्टल से परिणाम प्राप्त करने की सुविधा और उसके एड्रेस भी दिए गए। इस सूचना से अभिभावक परेशान हो गए। वे सत्यता की जांच में जुटे। पत्रिका टीम ने इस पत्र की जानकारी माशिमं के अफसरों को दी। इसके बाद देर रात माशिमं ने स्पष्टीकरण जारी कर दिया। उन्होंने कहा, वायरल पत्र फर्जी है। रिजल्ट जारी होने की संभावना पर सूत्रों का कहना है, परिणाम 23 मई को जारी हो सकते हैं।