प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने अपनी ही पत्नी गला घोंटकर कर दी हत्या: गला घोटकर तेजाब से चेहरा जलाया, प्रेमिका और प्रेमिका के पिता समेत चार लोग हत्या में शामिल

प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने अपनी ही पत्नी गला घोंटकर कर दी हत्या: गला घोटकर तेजाब से चेहरा जलाया, प्रेमिका और प्रेमिका के पिता समेत चार लोग हत्या में शामिल n

n

n प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने अपनी ही पत्नी गला घोंटकर कर दी हत्या: गला घोटकर तेजाब से चेहरा जलाया, प्रेमिका और प्रेमिका के पिता समेत चार लोग हत्या में शामिलn

n

n

कानपुर में क्रॉकरी व्यापारी की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें पति, उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के पिता समेत चार लोग शामिल हैं। आरोप है कि पति ने प्रेमिका के चक्कर में पत्नी की गला घोंटकर हत्या की थी।

n

इसके बाद प्रेमिका के साथ मिलकर केमिकल से चेहरा जलाया था। फिर कार से पांडु नदी में शव को फेंक दिया। इस हत्याकांड को उसके पति ने प्रेमिका और उसके पिता समेत एक अन्य की मदद से अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्या कांड का खुलासा कर दिया है।

n

पहचान छिपाने को तेजाब से चेहरा जलाया
कौशलपुरी की रहने अंजना मल्होत्रा (36) 22 दिसंबर की रात से लापता हो गई थी। पनकी नहर में शुक्रवार को एक महिला का शव मिला था। अंजना की बहन बबली ने दावा किया था कि यह शव उसकी बहन का है। पति शुलभ उर्फ मोंटू ने हत्या करके लाश को फेंक दिया है। नजीराबाद थाने में परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

n

पुलिस ने 8 जनवरी को हत्या की एफआईआर दर्ज करके आरोपी पति को गिरफ्तार किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उसने बताया कि पत्नी की कौशलपुरी स्थित घर में प्रेमिका किरण के साथ मिलकर हत्या की थी। इसके बाद उसे प्रेमिका और चचेरे भाई ऋषभ की मदद से शव को कार में रखकर प्रेमिका के घर भन्नानापुरवा पहुंचे।

n

n पनकी नहर में शुक्रवार को एक महिला का शव मिला था। अंजना की बहन बबली ने दावा किया था कि यह शव उसकी बहन का है।n

n

पनकी नहर में शुक्रवार को एक महिला का शव मिला था। अंजना की बहन बबली ने दावा किया था कि यह शव उसकी बहन का है।

n

महाराजपुर सिकटिया ले जाकर फेंका था

n

यहां पर पहचान छिपाने के लिए अंजना के चेहरे को केमिकल और तेजाब से जलाया। इसमें प्रेमिका के पिता ने भी सहयोग किया। उसने तेज़ाब लाने में मदद की थी। चेहरे के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी तेजाब से जलाया। इसके बाद कार से महाराजपुर सिकटिया ले जाकर शव को पांडु नदी में फेंक दिया था। महाराजपुर थाने की पुलिस पीएसी गोताखोरों की मदद से पांड़ु नदी में शव की तलाश में जुटी है। नजीराबाद पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करके सभी आरोपियों को जेल भेजेगी।

n

लावारिश लाश ने इस तरह खोला हत्याकांड
एसीपी नजीराबाद संतोष सिंह ने बताया कि पनकी पनकी नहर में शुक्रवार को एक महिला का शव मिला था। शव 10 से 15 दिन पुराना था। मृतक की बहन बबली ने शव की पहचान अपनी बहन अंजना के रूप में की थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के दौरान डीएनए सैंपल भी लिया था। ताकि वैज्ञानिक तरीके से पुष्टि हो सके कि अंजना का शव था।

n

n हत्यारोपी पति सुलभ उर्फ मोंटू उसकी प्रेमिका किरण किरण के पिता रामदयाल और मोंटू का चचेरा भाई ऋषभn

n

हत्यारोपी पति सुलभ उर्फ मोंटू उसकी प्रेमिका किरण किरण के पिता रामदयाल और मोंटू का चचेरा भाई ऋषभ

n

सीट और पावदान में खून भर गया तो कार बदली
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि हत्यारोपित पति ने प्रेमिका के घर में अंजना का चेहरा और शव तेजाब से जलाने के बाद दूसरी कार से शव को ठिकाने लगाने के लिए ले गया था। क्यों कि पहली कार में खून भर गया था। फोरेंसिक जांच में पति शुलभ, प्रेमिका, प्रेमिका के पिता और शलभ के हाथ से बेंजाडीन टेस्ट में खून के धब्बे मिले हैं।

n

n पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमा लोगों की भीड़n

n

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमा लोगों की भीड़

n

चौकी इंचार्ज से लेकर ACP तक ने की लापरवाही

n

जांच में सामने आया है कि मृतक अंजना की बहन बबली उसके लापता होने के अगले दिन ही 23 दिसंबर को नजीरबाद थाने, चौकी और फिर एसीपी नजीराबाद संतोष सिंह के यहां गईं थी। लेकिन पति शुलभ उर्फ मोंटू की गुमशुदगी का हवाला देकर सभी ने टरका दिया था। जबकि बबली ने बताया था कि उसके किसी महिला से संबंध हैं।

n

उसकी वजह से ही बहन की हत्या करके शव गायब कर दिया है। लेकिन पुलिस ने बताया कि उनके पति शुलभ उर्फ मोंटू ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। इसलिए जांच करने की बजाए मायके वालों को ही भगा दिया था। थाने का घेराव और हंगामा-बवाल के बाद पुलिस ने दो दिन पहले मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

n

n इस कार का इस्तेमाल शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था।n

n

इस कार का इस्तेमाल शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था।

n

प्रेमी के कहने पर प्रेमिका हत्याकांड में हुई थी शामिल

n

प्रेमिका सामान्य परिवार से आती है। उसके पिता राम दयाल ड्राइवर है। प्रेमी के कहने पर वह हत्या में शामिल हुई थी। पूरे परिवार का खर्च शुलभ ही उठता था। उनको लगा कि अब मेरी बेटी से शादी हो जाएगी। इसलिए बेटी के साथ उसका पिता भी इस वारदात में शामिल हुआ था।

n

फोरेंसिक और पुलिस को मिले हत्याकांड के अहम साक्ष्य
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलाने के लिये पर्याप्त सुबूत जुटा लिये हैं। सोमवार को फोरेंसिक टीम ने नजीराबाद थाना क्षेत्र के कौशलपुरी गुमटी स्थित घर और भन्नानापुरवा थाना रायपुरवा स्थित फ्लैट पर जांच की तो वहां पर कई जगह खून के निशान, अंजान के बाल, जलाने का स्थान आदि बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने भन्नानापुरवा के मकान में पुताई भी कराई लेकिन टीम ने निशान नहीं मिट सके। इसके साथ ही बेंजाडीन टेस्ट कराने पर पति शुलभ, प्रेमिका किरन,निवासी भन्नानापुरवा थाना सीसामऊ और चचेरे भाई रिषभ के नाखूनों में खून के धब्बे मिले हैं। इसके साथ ही 22 व 23 दिसंबर के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिसमें अभियुक्त शव को लाते व ले जाते दिख रहे हैं। पुलिस ने अभियुक्तों का ब्लड लगा जैकेट, चप्पल, अंजना का गला कसने का दुपट्टा, आल्टो व जेस्ट कारें भी बरामद कर ली हैं।

n

पहले शव जलाया फिर केमिकल डाला
हत्यारोपी शुलभ ने शव को भन्नानापुरवा स्थित फ्लैट में पहले अंजना के शव को पहचान छिपाने की नीयत से पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। लेकिन धुंआ उठने पर आग बुझा दी और केमिकल से जलाया। इसके बाद अंजना के शव को टाटा की दूसरी कार में भरकर पांडू नदी में फेंकने के लिए गये थे।

n

पति पत्नी में होता था विवाद
पूछताछ में क्राकरी कारोबारी सुलभ ने पुलिस को बताया कि सुलभ और किरन के बीच प्रेम संबध थे, इसकी जानकारी होने पर अंजना और सुलभ के बीच अक्सर झगड़े होते थे। करीब आठ माह से दोनों के बीच में काफी तनाव था। 22 दिसंबर को बेटे अयान ने मां अंजना से कोल्डड्रिंक मांगी। अंजना ने ठंड होने के चलते इसके लिये मना कर दिया। लेकिन सुलभ का चचेरा भाई रिषभ अयान को लेकर घुमाने और खिलाने पिलाने चला गया। तभी अंजना और सुलभ में इस बात पर झगड़ा हो गया। सुलभ ने अंजना को पीट दिया तो उसने सुलभ का कालर पकड़ लिया। इसपर आपा खोकर सुलभ ने अंजना के दुपट्टे से ही उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

Leave a Comment