दंगल जारी: कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल, पुलिस ने दर्ज किया बृजभूषण का बयान, एसआइटी भी बनी

नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को बयान दर्ज कराने दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। पुलिस ने उनसे कुछ दस्तावेज मांगे हैं। महिला पहलवानों के आरोपों के मामले में महिला डीसीपी की अगुवाई में दस पुलिस अफसरों की एसआइटी का गठन किया है। 

nn

फिलहाल नहीं मिले तकनीकी सबूत

nn

सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में पुलिस को तकनीकी सबूत या चश्मदीद नहीं मिला है। ऐसे में दूसरे सबूतों की जांच कर आगे कदम उठाया जाएगा। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। इनमें बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट शामिल हैं।

Leave a Comment