n
n
n
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम सत्यपाल सिंह है। वह हरियाणा के रोहतक के रहने वाले थे। शव को जिला मुख्यालय भिजवाने की तैयारी की जा रही है। बीजापुर के एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने मामले की पुष्टि की है। मामला पामेड थाना क्षेत्र का है।
n
आई ईडी के दबाव में पकड़ा गया जवान
n
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सीआरपीएफ के जवान धर्मराम से चिंतवगु इलाके में दबदबा के लिए जा रहे थे. यह इलाका पूरी तरह से नक्सलियों का गढ़ है। लौटते समय सीआरपीएफ जवान सत्यपाल सिंह का पैर चिंतवगु नदी के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया। धमाका इतना जोरदार था कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
n
बताया जा रहा है कि अन्य जवान फिलहाल सुरक्षित हैं। शहीद जवान सत्यपाल सिंह के पार्थिव शरीर को बीजापुर जिला मुख्यालय लाने की तैयारी चल रही है। बीजापुर के एसपी ने बताया कि अंदरूनी इलाका है. शव को लाने में करीब 3 से 4 घंटे का समय लगेगा।
n
तीन महीने पहले शहीद हुए थे 3 जवान
n
3 महीने पहले भी नक्सलियों ने कायराना हरकत की थी. तीन इससे पहले छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी. उस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए थे. दरअसल आरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ड्यूटी पर निकली थी। तभी हमला हुआ। जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
n
जवानों को नुकसान पहुंचाने से पहले भी नक्सली इस तरह की हरकत करते रहे हैं. माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इसी तरह से कई जगहों पर आईईडी लगाए हैं. IED के इस प्रेशर से कई जवानों की जान चली गई है. इसके साथ ही कई जंगली जानवर भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। तलाशी पर निकलने वाले जवानों को इसे लेकर खास तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है. नक्सली इस आईईडी को ज्यादातर फुटपाथ पर या ऐसी जगह लगाते हैं जहां जवानों की आवाजाही ज्यादा होती है।