सलैया की घटना: छह जोड़ी ट्रेनें निरस्त, दो डायवर्ट कटनी-बीना डाउन ट्रैक की गिट्टी बारिश में बही, कई ट्रेनें प्रभावित
nn
कटनी. महाकोशल अंचल में जारी बारिश ने रेल सेवाओं को प्रभावित किया है। बुधवार को इटारसी जबलपुर रूट पर नरसिंहपुर जिले में ट्रैक की मिट्टी धंसने के बाद गुरुवार को कटनी-सागर रूट पर भी ऐसी ही घटना हुई। दमोह के समीप सलैया में बारिश का पानी ट्रैक पर आने से कुछ ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा। डाउन ट्रैक की गिट्टी बहने का पता चलते ही दमोह, कटनी से लेकर जबलपुर जोन मुख्यालय तक हड़कंप मच गया। यात्री ट्रेनों को रोककर मरम्मत का काम शुरू कराया गया। दोपहर बाद डाउन ट्रैक बहाल कर दिया गया। कॉशन ऑर्डर में ट्रेनें निकाली गईं। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे ने छह जोड़ी ट्रेनों क निरस्त कर दिया है। दो जोड़ी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया। सलैया स्टेशन के समीप ट्रैक किनारे बनी पुलिया से पानी निकासी न होने के कारण पानी मिट्टी- गिट्टी बहा ले गया। डायवर्ट रूट पर भेजी गई गाड़ी 22177 महानगरी एक्सप्रेस को सबसे पहले 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से निकाला गया।
nn
ये ट्रेनें हुई प्रभावित
nn
हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस, ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस, अहमदाबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट, अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस, भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट, ह. निजामुद्दीन- जबलपुर गोंडवाना, अजमेर- जबलपुर दयोदय सुपरफास्ट सहित 6 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।