आर आर आर मूवी के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड,आंध्र प्रदेश के सीएम ने दी बधाई!

आर आर आर मूवी के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड,आंध्र प्रदेश के सीएम ने दी बधाई! n

एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म आर आर आर के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ को मिला बेस्ट सॉन्ग अवार्ड.अमेरिका में होने वाले गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 में भारत को सफलता हासिल हुई है.आपको बता दें कि अमेरिका में होने वाले 80वे गोल्डन ग्लोब अवार्ड के आयोजन में बहुत से सॉन्ग को नॉमिनेट किया गया था.

n

जिनमें से केवल भारत के आर आर आर फिल्म के ‘नाटू नाटू’  गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड मिला.यह भारत के लिए बहुत गर्व की बात है.गाने को अवार्ड मिलने के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी बहुत खुश नजर आए और उन्होंने आर आरआरआर की टीम को बधाई दी.

n

n

n आर आर आर मूवी के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड,आंध्र प्रदेश के सीएम ने दी बधाई!n

n

n

RRR टीम के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है. सभी लोगों ने बधाई दे रहे हैं.लेकिन इस पर अदनानी सामी काफी नाराज नजर आ रहे हैं दरअसल सीएम के ट्वीट को देखने के बाद अदननी सामी थोड़े नाराज
दरअसल आंध्र प्रदेश के सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा था कि तेलुगु झंडा ऊंचा लहरा रहा है जिस पर अदनानी सामी ने कहा कि तेलुगु झंडा मतलब राष्ट्रीय ध्वज? हम सभी पहले भारतीय हैं हमें खुद को देश से अलग नहीं समझना चाहिए.

n

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें देश है और हमें अलगाववादी एटीट्यूड नहीं अपनाना चाहिए जैसे कि हमने उन 1947 में कहा था शुक्रिया जय हिंद.इसके अलावा राजामौली बेहद खुश दिखाई दिए उन्होंने ट्वीट में ‘नाटू नाटू’ गाना बनाने के लिए कजिन कीरावानी का भी शुक्रिया अदा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *