सतना UCL के पूर्व चेयरमैन सुधीर जैन ने पुराने अखबारों का संग्रहण कर बनाया लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, संग्रहालय में 90 देशों व 38 भाषाओं के ढाई हजार से ज्यादा अखबार

सतना UCL के पूर्व चेयरमैन सुधीर जैन ने पुराने अखबारों का संग्रहण कर बनाया लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, संग्रहालय में 90 देशों व 38 भाषाओं के ढाई हजार से ज्यादा अखबारn

n

n सतना UCL के पूर्व चेयरमैन सुधीर जैन ने पुराने अखबारों का संग्रहण कर बनाया लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, संग्रहालय में 90 देशों व 38 भाषाओं के ढाई हजार से ज्यादा अखबारn

n

n

सतना में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड:

n

सतना. यूसीएल के पूर्व चेयरमैन व समाजसेवी सुधीर जैन ने पुराने अखबारों का संग्रहण कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनके पास देश-दुनियां के ढाई हजार से अधिक अखबार संग्रहित हैं। जिनमें कई ऐतिहासिक घटनाक्रम प्रकाशित हैं। सुधीर जैन जिले से प्रकाशित हुए करीब ढाई अखाबरों पर आधारित एक पुस्तक अखबारनामा का भी प्रकाशन भी करा चुके हैं। बताया कि अखबार समाज का दर्पण होते हैं। भावी पीढ़ी इनका अध्ययन कर पुरातन समाज व संस्कृति के प्रति अपनी समझ बढ़ा सकेगी। ‘पत्रिका’ से चर्चा के दौरान बताया कि साहित्य से जुड़ाव पुराना है। पिताजी साहित्य के प्रगाढ़ प्रेमी थे। मैं उनकी विरासत को संरक्षित करने का प्रयास कर रहा हूं। जैन विंध्य से प्रकाशित अखबारों व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े समाचारों पर पुस्तक प्रकाशित करना चाहते हैं। देश-विदेश में आयोजित ढाई दर्जन से अधिक एक्जीबिशन का हिस्सा बन चुके हैं। उनके संग्रहालय में 90 देशों व करीब 38 ‘भाषाओं से प्रकाशित अखबार हैं।

n

ALSO READ: सतना साइकलिंग प्रतियोगिता 10 चालकों ने 4.30 घंटे में 100 किमी साइकिल चलाई

n

सबसे पुराना 1903 में प्रकाशित मुंबई समाचार है। साहित्य संग्रह के लिए इंटरनेशनल लेवल के 6 और राष्ट्रीय स्तर के 12 अवार्ड जीत चुके सुधीर जैन ने बताया कि व्यवयायीकरण के इस दौर में अखबारों में काफी कुछ बदल गया, लेकिन भारतीय अखबर अब भी बहुत सस्ते हैं। विदेशों में 8 पेज का अखबार पांच डालर (करीब 400 रुपए) तक मिलता है।

n

ALSO READ: Satna News: कार से गांजा की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, सतना रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गांजा की तस्करी करते

n

डाक टिकट में भी बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

n

सुधीर जैन इससे पहले डाक टिकट के लिए भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। उनके संग्रहालय में 217 देशों की डाक टिकट संग्रहित हैं। कहा कि डाक टिकट किसी देश की ऐतिहासिक धरोहरों व संस्कृति की परिचायक होती हैं।

n

ALSO READ: केंद्र की सौगात : अमृत भारत स्टेशन स्कीम से मिलेगी विकास को गति भोपाल-इंदौर-ग्वालियर सहित 80 रेलवे स्टेशनों पर होंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

Leave a Comment