रीवा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का शुभारंभ: 22 जून को रीवा नगर निगम से सामूहिक विवाह का शुभारंभ

रीवा जिले में मुख्यमंत्री की बेटी के विवाह कार्यक्रम की तारीखों का ऐलान हो गया है. यहां 22 जून को रीवा नगर निगम से सामूहिक विवाह की शुरुआत होगी। वहीं समापन 28 जून को जवा क्षेत्र से किया जाएगा। नगर पंचायत व जनपद पंचायत बार कन्या विवाह व निकाह योजना की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले भर की पात्र बालिकाओं को लाभान्वित करने की अपील की है।

nn

कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

nn

    n

  1. नगर निगम रीवा, जिला पंचायत रीवा, नगर पंचायत गोविंदगढ़, नगर पंचायत त्योंथर, जिला पंचायत त्योंथर, नगर पंचायत चाकघाट में 22 जून को सामूहिक विवाह होंगे.
  2. n

  3. मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन 23 जून को नगर पंचायत नईगढ़ी, जनपद पंचायत नईगढ़ी, नगर पंचायत हनुमना व जनपद पंचायत हनुमना में होगा.
  4. n

  5. नगर पंचायत मऊगंज एवं जनपद पंचायत मऊगंज में 25 जून को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
  6. n

  7. मुख्यमंत्री पुत्री विवाह कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत गुढ़ एवं जिला रायपुर कर्चुलियान में 26 जून को मुख्यमंत्री पुत्री का विवाह होगा.
  8. n

  9. 27 जून को नगर पंचायत मनगवां, जनपद पंचायत गंगेव, नगर पंचायत सिरमौर, जनपद पंचायत सिरमौर व नगर पंचायत बैकुंठपुर में सामूहिक विवाह होंगे.
  10. n

  11. 28 जून को नगर पंचायत डभौरा व जनपद पंचायत जावा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
  12. n

Leave a Comment