भोपाल. सीखो कमाओ योजना लॉन्च, युवाओं को बंपर मौका, 15 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 अगस्त से नौकरी होगी शुरू। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के छह माह पहले से ही शिवराज सरकार युवाओं के लिए एक से एक बंपर ऑफर लाई है। जिसके लिए मध्यप्रदेश के युवा अच्छी और बेहतर नौकरियां हासिल कर सकेंगे उसी प्रकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सीखो कमाओ योजना लॉन्च की। इसमें मल्टीनेशनल कंपनियों में सीखने और फिर तुरंत नौकरी का मौका मिलेगा। बेरोजगार युवाओं को सीखने के पैसे भी मिलेंगे। CM शिवराज ने कहा, योजना युवाओं को बैसाखी पर चलना नहीं, अपने पैरों पर खड़े होना सिखाएगी। यह योजना 15 जून से शुरू की जाएगी और 1 अगस्त से युवाओ को नौकरी मिलनी शुरू हो जाएगी।
nn
मध्यप्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस पर युवा कैबिनेट में युवाओं से जुड़े मसलों पर चर्चा की। कैबिनेट में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के प्रेजेंटेशन के बाद इसे मंजूर कर लॉन्च किया गया। शिवराज ने कहा, एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। स्व- रोजगार के प्रयास हो रहे हैं। कोई बेरोजगार नहीं रहेगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साधिकार समिति योजना संचालित करेगी। युवाओं को सिखाने के लिए जिन कंपनी- संस्थानों को रजिस्टर्ड किया जाएगा, उनका पैन-जीएसटी पंजीयन जरूरी होगा। कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या के 15% तक युवाओं को शिक्षण देगी।
nn
ये खास : 15 जून से युवाओं का पंजीयन होगा 1 अगस्त से नौकरी शुरू
nn
नई योजना में 7 जून से प्रशिक्षण देने वाली कंपनियां पंजीकृत होंगी। 15 जून से युवाओं का पंजीयन होगा। 15 जुलाई से प्लेसमेंट होंगे। 31 जुलाई को सरकार और कंपनी में एमओयू होंगे। 1 अगस्त से युवा सीखने वाली नौकरी शुरू करेंगे। प्रशिक्षण के बाद मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड स्टेट कॉउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
nn
CM शिवराज बोले-युवाओं कोबेरोजगारी भत्ता देना बेमानी, रोजगार देंगे
nn
मध्यप्रदेश CM शिवराज ने कहा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी है। हम युवाओं को सीखने के लिए भी स्टायफंड देंगे। नई नई सुविधाओं के साथ युवाओ को सही राह और सही कार्य सिखाएंगे, यह योजना युवाओं में क्षमता और सर्व सुविधा देने के लिए है। गौरतलब है कि 2018 में कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगार भत्ते का वादा किया था। अब भी कांग्रेस अपनी सरकार आने पर बेरोजगार भत्ते देने की प्लानिंग कर रही है। मध्यप्रदेश C.M शिवराज सिंह जी ने खेला बड़ा चुनावी दाव, सीखो कमाओ योजना लॉन्च, युवाओं को बंपर मौका, 15 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 अगस्त से नौकरी होगी शुरू।
nn
वो सब जो आप जानना चाहेंगे : मापदंड ऐसे
nn
- n
- योजना में 18 से 29 वर्ष के युवा पात्र होंगे
- मप्र के स्थानीय निवासी होना अनिवार्य
- 12वीं पास, आइटीआइ या उच्च शिक्षित होना अनिवार्य
- 8 से 10 हजार रुपए महीने तक मिलेगा स्टायफंड
n
n
n
n
nn
किसे कितने रुपए मिलेंगे
nn
- n
- 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को – 8000 रुपए
- आइटीआइ उत्तीर्ण युवाओं को – 8500 रुपए
- डिप्लोमा उत्तीर्ण युवाओं को – स्टायफंड की 25% राशि कंपनी को बैंक में देगी 9000 रुपए
- ग्रेजुएट या पीजी युवाओं को 10 हजार रुपए मिलेंगे
- स्टायफंड की 75% राशि सरकार बैंक में देगी
n
n
n
n
n