पन्ना में सनसनीखेज वारदातः दोहरे हत्याकांड की वजह साफ नहीं छात्रा और एक युवक की बीच सड़क पर गला काटकर हत्या

पन्ना में सनसनीखेज वारदातः दोहरे हत्याकांड की वजह साफ नहीं छात्रा और एक युवक की बीच सड़क पर गला काटकर हत्याn

n

n पन्ना में सनसनीखेज वारदातः दोहरे हत्याकांड की वजह साफ नहीं छात्रा और एक युवक की बीच सड़क पर गला काटकर हत्याn

n

n

सलेहा थाना क्षेत्र के लमकुश गांव में सोमवार को दिनदहाड़े नौवीं की छात्रा और एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। सुबह दोनों के खून से लथपथ शव सड़क पर एक-दूसरे से कुछ दूरी पर पड़े मिले। दिलदहला देने वाले दोहरे हत्याकांड की वजह अभी साफ नहीं हुई है। प्रेम त्रिकोण में हत्याकांड को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। लड़के और लड़की पड़ोसी हैं। पुलिस जांच कर रही है। बताया गया कि इटवां करहिया निवासी रक्षा वर्मा पिता हरिवंश वर्मा (17) हायर सेकंडरी स्कूल पटना तमोली में कक्षा 9वीं की छात्रा थी।

n

यह भी पढ़ें: Rewa News: युवक को घर से अकेले दुकान जाते देख 3 बदमाशों ने उसे रोक लिया, बैग छीन कर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया

n

वह सोमवार सुबह तिमाही परीक्षा देने पैदल ही स्कूल जा रही थी। दो किमी दूर ग्राम लमकुश पहुंचने पर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। उसके शव से 100 मीटर की दूरी पर उसी के पड़ोसी सोनू वर्मा पिता लल्लूलाल वर्मा (19) का भी खून लथपथ शव मिला।

n

घर में घुसे युवक को दादी ने पकड़ा था

n

लड़की रक्षा की माता और पिता रीवा में रहकर मजदूरी करते हैं। वे घर में दादी के साथ रहती थी। दादी के अनुसार एक हफ्ते पूर्व सोनू उनके घर में घुसा था, जिसे उन्होंने पकड़ा था। इसके बाद उन्होंने उसके घर जाकर उलाहना भी दी थी और कहा था कि यदि सोनू अब उनके घर में आया तो पुलिस में रिपोर्ट करा देंगी.

n

यह भी पढ़ें: रीवा में ठगी के 4 आरोपित गिरफ्तार : फर्जी बायोमेट्रिक अंगूठा बनाकर खाते से निकाले 80 हजार, 3 माह से निकाल रहा था कियोस्क संचालक

n

पुलिस अधिकारी मौके पर गए

n

हमारे सभी विभागों के एक्सपर्ट और पुलिस अधिकारी मौके पर गए थे। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ लेगी। -धर्मराज मीना, एसपी पन्ना

Leave a Comment