Satna News: अस्पताल के मेन गेट से हुआ लापता, परिजनों व पुलिस फोर्स ने की घंटों तलाश, पिता को खेलता हुआ मिला

Satna News: अस्पताल के मेन गेट से हुआ लापता, परिजनों व पुलिस फोर्स ने की घंटों तलाश, पिता को खेलता हुआ मिला n

जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल से एक 3 वर्षीय मासूम बच्चे के गायब हो जाने से गुरुवार की सुबह हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस भी पहुंची और साइबर सेल को भी बुलाकर हर मुमकिन तरीके से बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई। घंटों चली मशक्कत के बाद आखिरकार बच्चा अपने परिजनों के पास सकुशल पहुंचा दिया गया।

n

n

n n

n

n

गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे 3 साल का मासूम हिमांशु दाहिया पिता राजमन दाहिया निवासी गिंजारा नागौद जिला अस्पताल के गेट से अचानक लापता हो गया। उसकी मां मीना दाहिया को जिला अस्पताल के पीएनसी वार्ड में प्रसव के लिए भर्ती कराया था। तीमारदारी के लिए बड़ी मां सोनी दाहिया भी साथ आई थी। सुबह बड़ी मां बच्चे को नहलाने के लिए बाहर की तरफ ले गई थी, जहां से लौटते समय वह अस्पताल के गेट के पास से लापता हो गया।

n

n

n n

n

n

बदहवास हालत में भाग कर वार्ड में पहुंची बड़ी मां सोनी ने बच्चा गायब हो जाने की सूचना अपने देवर और बच्चे के पिता राजमन समेत अन्य परिजनों को दी। इस बीच एक अन्य महिला ने अस्पताल के गेट से एक बच्चे को तीन लोगों द्वारा साथ ले जाए जाते देखे जाने की खबर दे दी, तो परिजनों के साथ ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

n

n

n n

n

n

गेट के पास ही खेलते हुए पिता को मिला बच्चा

n

घटना की जानकारी अस्पताल पुलिस चौकी को दी गई जहां से सिटी कोतवाली के टीआई को सूचना दी गई। टीआई कोतवाली एसएम उपाध्याय फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बच्चे की तलाश में लगा दिया और साइबर सेल को भी अस्पताल बुला लिया। साइबर सेल ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक न केवल अस्पताल के चप्पे चप्पे पर बल्कि शहर के तमाम अन्य स्थानों पर भी बच्चे की तलाश चलती रही। इसी बीच मासूम हिमांशु अपने पिता को अस्पताल के गेट के पास ही खेलते हुए मिल गया। बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है, लेकिन पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि गेट के पास से बच्चा अचानक गायब कहां और कैसे हो गया था?

Leave a Comment