Rewa Railway News: रेल यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए रेलवे की ओर से नित नए कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे ने रीवा-पनवेल-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ा दी है। जिससे यह ट्रेन आगे भी चलती रहेगी. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. साथ ही ट्रेनों पर यात्रियों का अतिरिक्त दबाव भी कम होगा.
nn
26 सितंबर तक बढ़ाई गई अवधि
nn
रेलवे द्वारा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रीवा-पनवेल-रीवा की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है। अब यह ट्रेन 26 सितंबर तक चलेगी. इस संबंध में पश्चिम-मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, ट्रेन संख्या 01751 रीवा-पनवेल एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित समय सारिणी और कोच संरचना के अनुसार चलती रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01752 पनवेल-रीवा एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 26 सितम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित समय सारणी एवं कोच संरचना के अनुसार संचालित होगी।
nn
यात्रियों को सुविधा होगी
nn
रीवा-पनवेल-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाने से रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. साथ ही ट्रेनों में यात्रियों का दबाव भी कम होगा. रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 01751 रीवा-पनवेल एक्सप्रेस का संचालन 26 जून तक और ट्रेन नंबर 01752 पनवेल-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 जून तक ही किया जाना था. लेकिन यात्रियों की बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ा दी है. ट्रेन की विस्तारित अवधि के लिए टिकट रेलवे के किसी भी अधिकृत बुकिंग काउंटर से भी बुक किए जा सकते हैं। रेल यात्री इस ट्रेन के संबंध में अधिक जानकारी रेलवे की आधिकारिक रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से प्राप्त कर सकते हैं।