रीवा. दुकानों के सामने सामान रखकर अस्थायी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने ने संयुक्त कार्रवाई की है। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने बुधवार को खन्ना चौराहे के समीप सड़क पर रखा सामान जब्त कर व्यापारियों को सख्त हिदायत दी है। इस दौरान जुर्माने की कार्रवाई भी की है।
nn
पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान पर भी दुकानें लग गई थीं, जिस कारण तमाम वाहन सड़क पर खड़े किए जा रहे हैं। लगातार शिकायतों के बाद बुधवार को नगर निगम व यातायात पुलिस ने यहां कार्रवाई की है। दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। पार्किंग स्थल में स्थित दुकानों को अधिकारियों ने हटवा दिया और उनके सामान को जब्त कर लिया। जिन लोगों ने दुकान के बाहर सामान रखकर पार्किंग जगह को बाधित कर दिया था उनका सामान भी हटवा दिया गया। नगर निगम द्वारा यहां पर दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही दुकानदारों को दोबारा सड़क पर सामान न फैलाने की हिदायत दी गई है। थाना प्रभारी अखिलेश कुशवाहा ने बताया, पार्किंग स्थल पर लगी दुकानों को हटवा दिया गया है। दूसरे दुकानदारों को भी सड़क तक वाहन न फैलाने की हिदायत दी गई है।
nn
मोडीफाइ दो वाहन मिले, भिजवाया थाने
nn
इस दौरान दो मोडीफाई वाहन मिले हैं। एक बाइक में दूसरे वाहन के पार्ट लगे थे। उसका इंजन व चेचिस नम्बर भी मिलान नहीं कर रहा था। संदेह होने पर पुलिस ने उसे थाने भिजवा दिया। वहीं एक बाइक में मोडीफाइ साइलेंस लगा हुआ था, जिसमें काफी आवाज आ रही थी। दोनों वाहनों के खिलाफ अब जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।