रीवा शहर में पेयजल की लड़खड़ाती व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही। एक जगह का सुधार किया जाता है तो दूसरी जगह समस्या आ जाती है। समान और पडरा में मेन राइजिंग पाइपलाइन तोड़ी गई तो उसका सुधार पूरा होते ही अब न्यू बस स्टैंड के पास समस्या आ गई है। यहां पर हार्डवेयर दुकान चलाने वाले व्यवसायी ने पाइपलाइन के ऊपर ही अतिक्रमण करते हुए दीवार खड़ी कर दी थी। इस दौरान पाइपलाइन टूट गई और उससे पानी का लीकेज होने लगा। कई दिनों से लीकेज की यह समस्या थी, लेकिन अब जब आगे पानी कम मात्रा में जाने लगा तो इसकी मरम्मत की शुरुआत की गई ।। पहले तो स्थान ही पता नहीं लग पा रहा था कि कहां पर लीकेज है। बड़ी मुश्किल से स्थान पता चला तो वह ऐसी जगह पर था कि उसके ऊपर दीवार थी। यह दीवार श्रीचंद्र हार्डवेयर के संचालक की ओर बनवाई बताई गई। नगर निगम के अधिकारी मौके पर सीएमआर कंपनी के कर्मचारियों के साथ पहुंचे। दुकानदार द्वारा दीवार गिराए जाने का विरोध किया जा रहा था। जब स्थानीय लोग भी जमा हो गए और दीवार गिराने की बात की, तब जाकर दीवार गिराई गई और मरम्मत कार्य : प्रारंभ किया गया।
nn
राजनीतिक दबाव
nn
बताया गया, इस पाइपलाइन में कई जगह पर अतिक्रमण कर लोगों ने दीवार बना ली है। इससे मरम्मत के समय कठिनाई आ रही है। राजनीतिक दबाव की वजह से नगर निगम के •अधिकारी अतिक्रमण भी नहीं हटा पा रहे हैं।
nn
कुठुलिया का प्लांट बंद करना पड़ा
nn
मेन राइजिंग पाइपलाइन टूटने की वजह से कुठुलिया का एक पंप बंद करना पड़ा है। इसके बाद मरम्मत शुरू हुई है। इस कारण शहर की कई प्रमुख टंकियों तक पानी नहीं पहुंचा है। इसकी वजह से दूसरे मोहल्लों की जलापूर्ति भी बाधित हुई है। नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि शनिवार से पानी की. सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
nn
मोहल्लों में टैंकर से सप्लाई
nn
नेहरू नगर, समान, अरुण नगर, उर्रहट, बाणसागर कालोनी, द्वारिका नगर सहित कई मोहल्लों में पानी की सप्लाई बाधित हुई है। इसके चलते कई मोहल्लों में नगर निगम की ओर से पानी के टैंकर भेजे गए। लगातार बढ़ती समस्या के चलते लोगों में निगम प्रशासन के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कई बार धरना प्रदर्शन भी लोग कर चुके हैं।