रीवा. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। घटना नईगढ़ी थाने के माड़ौ गांव की बताई जा रही है।
nn
बाइक पर सवार होकर तीन लोग नईगढ़ी तरफ आ रहे थे। शाम करीब 6 बजे वे जैसे ही माड़ौ गांव के समीप पहुंचे तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में संदीप प्रजापति निवासी फूलकरण सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि प्रदीप प्रजापति पिता गुलजारी निवासी फूलकरण सिंह व रावेन्द्र प्रजापति पिता बिहारीलालनिवासी पिपरा थाना लौर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उनको सड़क पर पड़े देखकर पुलिस को सूचना दी। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों कीदेखरेख में उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।
nn
अन्य घटना:
nn
मिक्चर मशीन में फंसकर महिला की मौत
nn
निर्माणाधीन काम्पलेक्स में काम करने वाली महिला की मिक्चर मशीन में फंसकर मौत हो गई। फिलहाल परिजन अभी नहीं आए हैं जिससे शव को पुलिस ने मर्चुरी रखवा दिया है। सिरमौर चौराहा स्थित निर्माणाधीन काम्पलेक्स में रामबाई गोड़ पति रामबहादुर गोड़ निवासी पाली उमरिया मजदूरी करती थी। बुधवार की सुबह वह निर्माणस्थल पर ही खड़ी थी। उसी दौरान चालक ने मिक्चर मशीन को अचानक बैक किया, जिससे महिलाउसकी चपेट में आ गई। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
nn