Rewa News: रीवा जिले मे 2 सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों बच्चों को बाहर निकाला. साथ ही मर्ग कायम करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. आइए विस्तार से जानते हैं…
nn
तेंदुआ गांव का मामला
nn
मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे सुबह नौ बजे खेलते-खेलते तालाब की ओर पहुंच गये और दोनों नहाने लगे. इसी बीच छोटा भाई डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए बड़ा भाई दौड़ा. इस प्रकार दोनों भाइयों की मृत्यु हो गई। दोनों की उम्र 10 और 12 साल बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने राजस्व विभाग की मदद से परिवार को 4-4 लाख रुपये की आपात सहायता देने की घोषणा की है. जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.