ODI World Cup 2023: निराशाजनक हार पहली बार विंडीज के बिना होगा वनडे विश्व कप

हरारे, वेस्टइंडीज वनडे विश्व कप के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा, वह क्वालीफाइंग मुकाबले के सुपर सिक्स चरण में शनिवार को स्कॉटलैंड से सात विकेट की हार के साथ ही बाहर हो गई। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज इस नतीजे से अपने निचले स्तर पर पहुंच गई है। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की चौतरफा आलोचना हो रही है। पूर्व कैरेबियाई दिग्गजों ने कप्तानी व कोचिंग पर सवाल उठाए हैं। गौरतलब है कि इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है।

nn

181 रन पर हुई ढेर

nn

विश्व कप कालीफायर के सुपर-6 चरण में विंडीज) टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर ऑलआउट हो गई। स्कॉटलैंड ने 183 रन का लक्ष्य 43.3 ओवर में हासिल कर कैरेबियाई टीम का विश्व कप खेलने का सपना तोड़ दिया। विश्व कप क्वालीफायर के पहले चरण में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स से हारने वाली कैरेबियाई टीम का निम्न- स्तरीय क्रिकेट यहां भी जारी रहा और उसके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

nn

ब्रैंडन मैक्लेन रहे जीत के हीरो

nn

स्कॉटलैंड की जीत के हीरो ब्रँडन मैक्मुलेन रहे, जिन्होंने 32 रन पर 3 विकेट लेने के अलावा 69 रन की अहम पारी खेली। वहीं मैथ्यू क्रॉस 107 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजयी चौका लगाकर स्कॉटलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई। स्कॉटलैंड का अगला • मुकाबला मंगलवार को जिम्बाब्वे से होगा, जबकि वेस्टइंडीज बुधवार को ओमान से भिड़ेगी।

Leave a Comment