National Health Mission M.P : स्टाफ नर्स के 2800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, ये है जरुरी दस्तावेज

National Health Mission M.P : स्टाफ नर्स के 2800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, ये है जरुरी दस्तावेज, नेशनल हेल्थ मिशन. मध्यप्रदेश ने स्टाफ नर्स के 2877 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है, जिसमें से 2589 संविदा पद महिलाओं के लिए और 288 संविदा पद पुरुषों के लिए… है।

nn

यह भर्ती प्रक्रिया 13 जून को शुरू हो चुकी है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जुलाई, 2023 तक है। इच्छुक और योग्य आवेदक स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mponline. gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए आवदेक आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।

nn

पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

nn

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nlump.gov.in पर जाएं। इसके बाद रिक्रूटमेंट/ कॅरियर लिंक पर क्लिक करें। आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आइडी और पासवर्ड क्रिएट करें। इसके बाद अगले पेज पर ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें। यहां अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म भरें और फीस जमा करवाएं। आवेदन जमा करवाने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें।  क्या है जो इस भर्ती के माध्यम से संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें स्टाफ नर्स महिला एवं पुरुषों दोनों के लिए शैक्षणिक योग्यता में बीएससी नर्सिंग की डिग्री आवश्यक है। इसके अलावा 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री’ और बायोलॉजी विषय में पास होना अनिवार्य है। साथ ही मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैध पंजीयन होना चाहिए।

nn

पदों का विवरण

nn

स्टाफ नर्स के 2589 में से 700 पद अनारक्षित हैं। आर्थिक रूप से कमजोर महिला अभ्यर्थी के लिए 258 पद आरक्षित हैं। अनुसूचित जनजाति के 518 एवं अनुसूचित जाति के 414 पद आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल भर्ती में 27 फीसदी आरक्षण मिलेगा।

Leave a Comment