Ladli Behna Yojana: CM Shivraj Singh Chouhan ने 1.25 crore लाड़ली बहनों को लाभान्वित करने में लगाई टीम, इस दिन से आएगा पैसा जल्दी देखे अपडेट..

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों के जीवन में ऐतिहासिक बदलाव लाने वाली योजना होगी। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए टीम मध्य प्रदेश ने एकजुट होकर काम किया है। लगभग सवा करोड़ बहनों को योजना का लाभ दिलाने के लिए जिलों में किए गए प्रयास सराहनीय हैं। सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि योजना को नया आयाम दे रहे हैं। पात्र बहनों को योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले, ताकि निर्धारित तिथि 10 जून से योजना के लिए राशि हस्तानांतरण का कार्य बिना किसी बाधा के हो सके और बहनों को राशि प्राप्त हो सके, इसके लिए योजना में कई नवाचार भी किए गए. जिलों। बुधवार देर रात हुई समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों व कलेक्टरों ने योजना के क्रियान्वयन के लिए किए गए नवाचारों से अवगत कराया.

nn

जिलों में नवाचार

nn

कलेक्टर दतिया ने बताया कि प्यारी बहनों के व्हाट्सएप पर ग्रुप भी बनाये गये हैं. 8 जून को ग्राम सभा के बाद बहनें सामाजिक क्षेत्र में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने का संकल्प लें, ऐसा ढांचा बनाया गया। योजना से बहनों के जीवन में आए बदलाव का जिक्र विभिन्न मंचों पर किया गया। इसी तरह नौ जून को दतिया जिले में सितोलिया व स्थानीय खेल होंगे। इनका नाम आनंद उत्सव रखा गया है। इसमें महिलाओं के समूह घर से व्यंजन बनाकर लाएंगे और साथ में भोजन करेंगे। इससे लाभार्थी बहनों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित होंगे। बैंड व डीजे की धुनों से शहरी क्षेत्रों में उत्सव का माहौल रहेगा।

nn

उज्जैन जिले के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बड़ी पंचायतों में बहनों को स्वीकृति पत्र देने के अवसर पर नुक्कड़ नाटक किया गया. हितग्राहियों के आवास पर लाड़ली बहना का चित्र/फ्लेक्स लगाकर योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

nn

टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि 10 जून को होने वाले कार्यक्रम के लिए साफा की व्यवस्था की गयी है, जिसे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं गणमान्य लोग पहनेंगे. साथ ही लोकगीतों का कार्यक्रम भी होगा। बहनों को निमंत्रण देने के लिए पीले चावल दिए जाते हैं।

nn

बुरहानपुर जिले के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जिले में प्रेरक एवं उत्साहवर्धक नारों का प्रयोग किया गया है. लाडली बहना योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंच चुकी है।

nn

मंदसौर कलेक्टर ने जिले में किये गये नवाचारों की जानकारी दी. विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि वार्डों और गांवों में कलश यात्रा और दीपोत्सव की पहल की गई है. जिले में बड़ी संख्या में दीवार लेखन का कार्य किया गया है।

nn

विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने भी विदिशा जिले में नवाचार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को योजना के स्वीकृति पत्र वितरण के दौरान सम्मान स्वरूप पगड़ी बांधी गई। हल्दी से पैर धोए गए और आशीर्वाद लिया गया। गांव में भी महिलाओं को पगड़ी बांधी जाती थी। बताशे बांटे गए। 10 जून को भी बहनों के पैर धोए जाएंगे। रोशनी और आतिशबाजी भी होगी।

nn

राजधानी भोपाल में भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को उत्सव का रूप दे दिया गया है। नवाचारों के बीच 10 जून को विभिन्न चौराहों को सजाने की तैयारी की गई है।

Leave a Comment