Ladli Behna Yojana Big Update: खत्म होने जा रहा इंतजार 10 जून को खाते में आएगी पहली किस्त, बहनों को मिलेंगी खुशियाँ अपार- शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का बड़ा अपडेट 10 जून को मध्य प्रदेश की बहनो को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी खातों में देने वाले है पहली किस्त 1000 रूपये जो खुशी की बात है जिन महिलाओ और बहनो को पैसो की मदद मिलेगी वह इसके लिए बहुत ही ज्यादा खुश है की भाजपा सरकार द्वारा उनकी मदद की जा रही है, यही देखते हुए शिवराज सिंह चौहान जी ने अपनी टीम को मध्यप्रदेश की बहनो के बैंक खातों में 10 जून को पैसे भेजेगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी में बदलाव लाने का अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। बहनें अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परेशान नहीं हो, इसलिए हमने प्रतिमाह 1000 रुपये उपलब्ध कराने के लिए यह योजना आरंभ की है। योजना से मिली राशि को वहने स्वयं और अपने परिवार की बेहतरी के लिए खर्च करेगी। बहनों के लिए 10 जून का दिन होगा ऐतिहासिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेशव्यापी कार्यक्रम में बहनों के खातों में रुपये 1000 की पहली किस्त जमा की जाएगी। 

nn

लाड़ली बहना सेना करेगी योजना की निगरानी

nn

हमारे देश-प्रदेश में कई लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी बहन-बेटी को उच्च शिक्षा नहीं दे पाते। प्रदेश में रहने वाले कई लोग ऐसे भी हैं, जो अभी भी लड़के और लड़कियों में भेदभाव करते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मेरी जिंदगी का मकसद बहनों की जिंदगी को बेहतर बनाना है। प्रदेश में महिला सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं में से अनूठी लाड़ली बहना योजना से बहनों में आत्मनिर्भरता आएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के हित में संचालित योजनाओं की मैदानी स्तर पर निगरानी के लिए हर गांव में लाड़ली बहना सेना बनाई जा रही है। बहनें बेहिचक योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली गड़बड़ियों की जानकारी मुझे दें। मैं गड़बड़ी करने वालों को छोडूंगा नहीं। प्रदेश में कोई बहन गरीब नहीं रहेगी और न ही मजबूरी में जीवन बिताएंगी। मैं अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा । लाड़ली बहना योजना से बहनें अपनी जरूरत एवं परिवार की आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगी।

nn

मध्यप्रदेश सरकार की महत्त्वाकांकी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया है। प्रदेशभर में योजना के प्रति महिलाओं में गजब का उत्साह है। आलम यह है कि पंजीयन के पहले ही दिन 25 मार्च 2023 को 42 हजार 966 आवेदन मिल गए थे। योजना पांच मार्च को लॉन्च की गई थी। अब 10 जून से पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये बैंक खाते में दिए जा रहे हैं।

nn

• शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

Leave a Comment