n
n
n
नई दिल्ली. पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम में शामिल तीनों स्पिनर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और अश्विन गेंदबाजी करने को लेकर इतने बेताब रहते हैं कि मैं परेशान हो जाता हूँ।
n
n
मुश्किल में पड़ जाता हूं : रोहित ने हसंते हुए कहा, विकेट के एक तरफ से स्पिनरों को काफी मदद मिल रही थी क्योंकि वहां जूतों से काफी निशान बन गए थे। अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल उस साइड पहुंच गए और तीनों वहां से गेंदबाजी करने के लिए कहने लगे। जडेजा बोला, मेरे 249 विकेट हैं, मुझे 250 विकेट पूरे करने हैं। अश्विन कहने लगे, मेरे पांच विकेट पूरे होने वाले हैं, मुझे गेंदबाजी करने दो। सच कहूं तो मेरे लिए घरेलू मैदान पर स्पिनरों को संभालना मुश्किल हो जाता है।
n
ALSO READ: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज: भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 132 रन से जीता, अश्विन व जडेजा ने चटकाए