Chhattisgarh News: कोयले से लदे ट्रेलर ने स्कूटी को मारी टक्कर, ट्रेलर के पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत, भड़के लोगों ने शव को सड़क पर रख के किया हंगामा

Chhattisgarh News: कोयले से लदे ट्रेलर ने स्कूटी को मारी टक्कर, ट्रेलर के पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत, भड़के लोगों ने शव को सड़क पर रख के किया हंगामाn

n

n Chhattisgarh News: कोयले से लदे ट्रेलर ने स्कूटी को मारी टक्कर, ट्रेलर के पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत, भड़के लोगों ने शव को सड़क पर रख के किया हंगामाn

n

n

रायगढ़ जिले के धौरमभाठा में मंगलवार को भारी वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध किया। घटना तमनार थाना क्षेत्र की है। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को हंगामा खत्म करने के लिए मनाया, शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. करीब एक घंटे तक रास्ता जाम रहा।

n

तमनार थाना प्रभारी गंगा बंजारे ने बताया कि गांव कोंडकेल निवासी अनिल यादव (18 वर्ष) अपने साथी अघन चौहान और नरेश यादव के साथ किसी काम से स्कूटी से धौरभंठा आ रहा था. इसी बीच धौरंबथा की ओर से आ रहे कोयले से लदे ट्रेलर चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे पकड़ लिया। कोयले से लदे ट्रेलर के पहिए के नीचे दबने से अनिल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी भी घायल हो गए।

n

पुलिस ने बताया कि दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इधर, गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख दिया और हंगामा किया, जिसे समझाने के बाद हटाया गया. वहीं, घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

Leave a Comment