bumper jobs: छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु वनरक्षक के 1,484 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन, ये है जरूरी योग्यता

छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु वनरक्षक के 1,484 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन, ये है जरूरी योग्यता

nn

nछत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों और वनमंडलों में वनरक्षक के 1,484 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून, 2023 है। इच्छुक उम्मीदवार cgforest.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में से 529 पद अनारक्षित हैं। 185 पद ओबीसी, 131 एससी और 639 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। इन पदों पर आवदेन करने वाले आवेदकों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

nn

क्या है जरूरी योग्यता

nn

nइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आयु दिनांक 01 जनवरी, 2023 की स्थिति में 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य राज्य के आवदेकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों या अन्य पिछड़े वर्गों का हो तो उच्चतर आयुसीमा में अधिकतम 05 वर्ष तक छूट दी जाएगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयुसीमा में अधिकतम 10 वर्ष तक की छूट होगी। आयु के संबंध में जन्मतिथि प्रमाण पत्र अथवा कक्षा 10वीं की अंकसूची की सत्यापित प्रति, जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, संलग्न करनी होगी। वनरक्षक के पद के लिए न्यूनतम शारीरिक मापदंड में अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की ऊंचाई 152 सेमी, अन्य अभ्यर्थियों के लिए 163 सेमी एवं महिला अभ्यर्थियों के 145 सेमी है। सीना सामान्य समस्त वर्ग के लिए 76 सेमी (न्यूनतम) एवं सीने का फुलाव (समस्त वर्ग) के लिए 05 सेंटीमीटर (न्यूनतम) होना चाहिए।

nn

क्या है चयन प्रक्रिया

nn

nछत्तीसगढ़ वन विभाग की इस भर्ती के छ तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 04 के तहत 5200 से लेकर 20200 रुपए का वेतनमान ग्रेड पे 1900 के तहत दिया जाएगा इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता, • चिकित्सा परीक्षण और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और यह 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। शारीरिक अर्हता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसके लिए तिथि एवं स्थल निर्धारित होने की सूचना पृथक से विभागीय वेबसाइट पर दी जाएगी। यह शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। जिसमें 200 मीटर दौड़ के 25 अंक, 800 मीटर दौड़ के 25 अंक, लंबी कूद के 25 अंक और गोला फेंक के 25 अंक होंगे।

nn

ऐसे करें आवेदन

nn

nइस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cgforest.com पर जाएं। इसके बाद रिकूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। पर्सनल • डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें। इसके बाद यूजर आइडी और पासवर्ड क्रिएट करके 
nलॉगइन करें। इसके बाद फॉरेस्ट गार्ड का फॉर्म भरें। ऑनलाइन फीस जमा करवाएं और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करें। फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रख लें। ताकि भविष्य में चयन प्रक्रिया के दौरान इस प्रति का उपयोग किया  जा सके।

Leave a Comment