रीवा जिले में चोरों का कोहराम : चोरों ने एक रात दो घरों से लाखों के जेवर किए पार, नहीं लगी भनक

रीवा. सिलसिलेवार तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों की गैंग कोहराम मचा रही है। बदमाशों ने एक रात में दो घरों से लाखों का सामान पार कर सनसनी फैला दी। इन घटनाओं से पूरे गांव में सनाका खिंचा हुआ है। शाहपुर थाने के हटवा चेक न. 1 एक गांव की बताई जा रही है। यहां रहने वाले फरखरुद्दीन अंसारी पिता जमीर मोहम्मद के घर में सेंध लगाकर चोर अंदर दाखिल हुए। घटना के समय पूरा परिवार अंदर ही सो रहा था। चोर बड़ी सफाई से घर में रखे तीन हजार • रुपए नगद सहित महिलाओं के जेवर उठा ले गए। इस दौरान अंदर सो रहे परिजनों को भनक तक नहीं लग पाई। और आराम से चोर घटना को अंजाम देकर निकल गए। वहीं समीप ही रहने वाले लालबहादुर सोनी के घर को भी निशाना बनाया। यहां भी चोर सेंध लगाकर घर के अंदर दाखिल हुए थे। उनके घर से चोर एक झुमका, 15 नग मनचली, दो अंगूठी, कान की बाली, मंगलसूत्र, चांदी की पायल सहित बीस हजार रुपए नकद लेकर चंपत हो गए। सुबह इन घटनाओं से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। बदमाशों की गैंग ने पन्द्रह दिन पूर्व हटवा रघुनाथ गांव निवासी कृपाशंकर शुक्ला के घर में भी घटना को अंजाम दिया था जिसके आरोपियों का आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है । घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाश क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने हैं। 

nn

दिनदहाड़े घर से हार चुराया

nn

दिनदहाड़े घर में घुसकर चोर अंदर रखा हार लेकर चंपत हो गए। श्रीनिवास पटेल पिता मोतीलाल पटेल 47 वर्ष निवासी ब्यौहरा थाना रायपुर कर्चुलियान के घर में चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित 30 अप्रैल को यह हार घर की अटैची में रखा था। उसके बाद कब हार चोरी हो गया उनको पता ही नहीं चला। एक दिन पूर्व जब उन्होंने हार निकालने के लिए अटैची खोली तो उससे हार गायब था। आशंका जताई जा रही है। कि घर में घुसकर किसी ने हार चोरी किया और उसे लेकर चंपत हो गया।

nn

सेमरिहा गांव से चोरों ने उड़ाए जेवर

nn

मऊगंज थाने के सेमरिहा गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी पिता रामायण प्रसाद द्विवेदी 52 वर्ष के घर में सेंध लगाकर घटना को अंजाम दिया है। परिजन दूसरे कमरों में सो रहे थे और चोर आराम से घर में एक जोड़ी झुमका, मंगलसूत्र, दो नग सोने की अंगूठी, तीन लाकेट, एक मनचली, चांदी की पायल व हाफ सेट चोर उठा ले गए। घटना में पीड़ित ने स्थानीय बदमाशों का हाथ होने की • आशंका जताई जो आराम से वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं।

Leave a Comment