Satna News: 27 दिन से लापता रही महिला सरपंच मिली, पति ने गांव के ही एक युवक पर अपहरण करने का लगाया था आरोप

सतना न्यूज़ मीडिया | सतना. उचेहरा थाना के परसमनिया पठार में स्थित गुढ़ा ग्राम पंचायत की लापता महिला सरपंच मिल गई है। महिला सरपंच बीते 27 दिन से लापता थी। सरपंच के पति ने गांव के ही एक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया था।

nn

पुलिस का कहना है कि सरपंच संतादेवी प्रजापति शनिवार रात अपने घर पहुंची लेकिन किसी ने सूचना नहीं दी। रविवार को वह पति और ग्रामीणों के साथ थाना आई जिसके बाद उसके कथन दर्ज किए गए। सरपंच संतादेवी ने पुलिस को बताया कि वह अकेली गई थी। घर से वह मैहर गई थी और वहीं मंदिर पहाड़ी के नीचे सीढ़ियों पर बैठकर मांग खा रही थी। पुलिस का कहना है कि पति आए दिन मारपीट करता था जिसके चलते वह घर से चली गई थी। सरपंच के बयान की तस्दीक के लिए मंदिर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी। टीआइ डीआर शर्मा ने बताया कि गांव का ही एक युवक प्रदीप कुमार उर्फ छोटू अभी तक लापता है। गौरतलब है कि उचेहरा थाना में आवेदन देकर सरपंच के पति ने आशंका जताई थी कि गांव में ऑनलाइन दुकान चलाने वाले प्रदीप कुमार उर्फ छोटू ने 9 अप्रेल को उसकी पत्नी का अपहरण किया है।

Leave a Comment