Chhattisgarh News: सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत, ट्रैक्टर के चपेट में आई स्कूटी, तीनों दोस्त एक ही स्कूटी पर सवार, थे एक घायल

Chhattisgarh News: सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत, ट्रैक्टर के चपेट में आई  स्कूटी, तीनों दोस्त एक ही स्कूटी पर सवार, थे एक घायलn

n

n Chhattisgarh News: सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत, ट्रैक्टर के चपेट में आई  स्कूटी, तीनों दोस्त एक ही स्कूटी पर सवार, थे एक घायलn

n

n

धमतरी के मगरलोड में सोमवार को हुए सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों दोस्त एक ही स्कूटी पर सवार थे। घटना मगरलोड थाना क्षेत्र की है। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

n

मौके पर पहुंचे मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि घटना बीती देर शाम खैरझिती में बेलौदी नहर के पास की है. क्षमा और भारती नाम की दो युवतियां एक ही फार्मा कंपनी में काम करती थीं। दोनों एक अन्य युवक के साथ स्कूटी से दवा मंगवाने के लिए मगरलोड की ओर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें पकड़ लिया. ट्रैक्टर के पहिए में समा और भारती फंस गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

n

मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि दोनों दोस्तों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

Leave a Comment