n
n
n
इंटरनेट पर जंगली जानवरों से जुड़े मजेदार वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. जिन्हें सोशल मीडिया यूजर्स बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि जब भी ऐसा कोई कंटेट इंटरनेट पर शेयर होता है, वह फौरन वायरल हो जाता है. वैसे, आपको बता दें कि वाइल्डलाइफ में रुचि रखने वाले फोटोग्राफर्स आप तक एक परफेक्ट क्लिक पहुंचाने के लिए घंटों जंगल में बिताते हैं.
n
n
आपने अक्सर सांप को तमाम छोटे जीवों को अपना शिकार बनाते देखा होगा. जिनमें चूहा और मेंढक सबसे ज्यादा सांप का शिकार बनते हैं. लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ और ही नजारा देखने को मिला. दरअसल, वायरल वीडियो में एक मेंढक सांप का शिकार (Frog Attacking Snake) करते देखा जा सकता है.
n
इस वीडियो में एक मेंढक ने सांप को अपना शिकार बनाया हुआ है। मेंढक ने अपने जबड़ों में सांप के मुंह को किस कदर जकड़ा हुआ है ये आप भी साफ वीडियो में देख सकते हैं। इस वीडियो के देखे जाने के वजह भी जायज है।