n
वन विभाग द्वारा मझगवां क्षेत्र में 3 नए बाघों को कैमरे में कैद किया गया है.जिनमें से दो नर बाघ है तथा एक मादा बाघिन है.आपको बता दें कि यह बाघ वन विभाग के ट्रैप कैमरे के द्वारा देखा गया है.दरअसल सतना के वन क्षेत्र के बाघों तथा अन्य वन्य प्राणियों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है.
n
हाल ही में अभी 3 नए बाघों को प्राप्त कैमरा द्वारा देखा गया है.वन विभागों के कर्मचारियों द्वारा बताया जा रहा है कि इन तीनों भागों को इस क्षेत्र में पहले कभी नहीं देखा गया है.आपको बता दें कि इन बाघों को सतना वन मंडल के मझगवां वन परिक्षेत्र में देखा गया है.
n
वन अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा पहले कभी इन तीनों बाघों को नहीं देखा गया है.हालांकि इन तीनों बाघों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी गई है. लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह तीनों बाघ मझगवां के जंगल तक कहां से पहुंचे.
n
मीडिया रिपोर्ट की में तो अभी कुछ दिन पहले ही एक बाघ को मझगवां क्षेत्र में आरटीओ बैरियर के पास देखा गया था ,जिसने हजारा नाला के पास एक गाय का शिकार भी किया था.आपको बता दें कि इस 1 हफ्ते के अंतर्गत कुल 4 बाघों की एंट्री दर्ज की गई है.
n
दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व मझगवां क्षेत्र से बरौंधा के रास्ते से जुड़ा हुआ है जिसके कारण कई टाइगर्स मझगवां क्षेत्र में बरौंधा के रास्ते से आ जाते है. आपको बता दें कि मझगवां क्षेत्र का क्लाइमेट टाइगर्स के लिए अनुकूल है जिसके कारण कई टाइगर्स,पन्ना टाइगर रिजर्व से इस क्षेत्र में आ जाते है.
n
आपको बता दें कि मझगवां क्षेत्र टाइगर के पुराने कॉरिडोर के रूप में जाना जाता था.जहां पहले कई टाइगर रहते थे.हालांकि फिर से सतना के क्षेत्र में टाइगर और अन्य वन्य प्राणियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है जिसके कारण सतना फिर से वन्य क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर होते जा रहा है.