दतिया. टोल टैक्स बचाने के चक्कर में दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बुहारा गांव के संकरे पुल से टीकमगढ़ के जतारा गांव जा रहा एक लोडिंग वाहन नाले में पलट गया। इसमें दो बच्चे और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। 18 घायल हैं, नौ गंभीर हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी शादी के लिए ग्वालियर के बिल्हेटी से जतारा जा रहे थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुःख जताया है। मृतक के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50- 50 हजार रुपए मदद देने का ऐलान किया है। पुलिस ने ड्राइवर पर केस दर्ज किया है।
nn
घटना बुधवार सुबह 5 बजे की है। बिल्हेटी गांव के मोहन खटीक की बेटी पूजा (20) की शादी जतारा में तय हुई थी। वे किराए के लोडिंग वाहन से रिश्तेदारों के साथ शादी के लिए जा रहे थे। गाड़ी बुहारा गांव के पास नाले पर बने रपटे से गुजरी तो अनियंत्रित होकर पलट गई। एसडीआरएफ ने ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद शवों को निकाला।
nn
इनकी हुई मौत
nn
दुल्हन बनने जा रही पूजा की दादी पांचों बाई (70), ममेरा भाई प्रशांत (18) पिता राधाचरण, कौरव (3) पिता भारत खटीक, यीशु (5) पिता भारत निवासी इंदरगढ़ और गुंजन पिता, दिलीप निवासी बानमोर (मुरैना)