n
n
n
मैहर में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सिविल अस्पताल मैहर से सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को मैहर में बाइक सवार की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान अर्जुन साकेत (25) के रूप में हुई है। हादसे में अर्जुन का साथी पिंटू साकेत (32) गंभीर रूप से घायल हो गया। पिंटू को मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
n
‘Malika Andrews’ Salary Compared to Espn Stephen A. Smith
n
बताया जाता है कि बाइक सवार अर्जुन और पिंटू सोनवारी से किसी काम से मैहर आए थे. मैहर में जेल रोड पर जा रहे डंपर को ओवरटेक करने के प्रयास में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बाइक अर्जुन की ही थी। तो ऐसे ही चल रहा था। जेल रोड पर डंपर को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर डंपर के पहिए के नीचे आ गई। बाइक सहित अर्जुन भी पहिए की चपेट में आ गया। नतीजतन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
n