भोपाल से Navratri Special ट्रेन चलेगी: रानी कमलापति-रीवा के बीच चलेंगी 4 एक्सप्रेस, 16 ट्रेनें कल से मैहर स्टेशन पर रुकेंगी

भोपाल से Navratri Special ट्रेन चलेगी: रानी कमलापति-रीवा के बीच चलेंगी 4 एक्सप्रेस, 16 ट्रेनें कल से मैहर स्टेशन पर रुकेंगीn

n

n भोपाल से Navratri Special ट्रेन चलेगी: रानी कमलापति-रीवा के बीच चलेंगी 4 एक्सप्रेस, 16 ट्रेनें कल से मैहर स्टेशन पर रुकेंगीn

n

n

दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए भोपाल से 4 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के बीच चलेगी। यह ट्रेन 30 सितंबर से शुरू होंगी। विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना और रीवा से होते हुए जाएगी। मां शारदा नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 8 जोड़ी गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक 5 मिनट का हॉल्ट प्रदान किया गया है।

n

यह विशेष ट्रेन चलेंगी

n

    n

  • गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 30 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे रवाना होगी।
  • n

  • गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 1 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से चलेगी।
  • n

  • गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 9 अक्टूबर (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे से चलेगी।
  • n

  • गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अक्टूबर (रविवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे रवाना होगी।
  • n

n

इन ट्रेन के मैहर में कल से स्टाप रहेंगे

n

    n

  • गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • n

  • गाड़ी संख्या 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • n

  • गाड़ी संख्या 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
  • n

  • गाड़ी संख्या 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस
  • n

  • गाड़ी संख्या 19051/19052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस
  • n

  • गाड़ी संख्या 15645/15646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • n

  • गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस
  • n

  • गाड़ी संख्या 12293/12294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • n

Leave a Comment