झाबुआ. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बामनिया में पदस्थ स्टाफ नर्स शुभांगी शर्मा पर डिलीवरी के नाम अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। यह आरोप नए नहीं है. 23 मई को भी जयस ने इसी नर्स के खिलाफ प्रसूताओं और उनके परिवार से प्रसूति कराने के नाम पर अवैध पैसे उगाही करने की शिकायत सीएमएचओ और बीएमओ से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार शिकायत करने वालों ने इस अवैध वसूली को कैमरे में कैद कर लिया। वायरल वीडियो में प्रसूता के परिजन से नर्स पैसे लेती हुई दिखाई दे रही है, इतना ही नहीं वे 200 वापस भी लौटा रही है, वीडियो में वे साफ कहती हुई दिखाई दे रही है कि अगली बार भी आओगी तब दे देना। इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ नर्स पर जांच बैठाई है। सीएमएचओ का कहना है कि नर्स को हटा दिया जाएगा। इधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूताओं के साथ मौजूद अटेंडर कालीबाई और रमकु ने बताया कि दो दिन पूर्व प्रसूति के नाम पर स्टाफ नर्स ने 1500 रुपए लिए थे। यहां दो महिलाओं को डिलीवरी हुई, दोनों के परिजनों ने डेढ़ हजार रुपए दिए। पैसे ना देने पर नर्स द्वारा नवजात बच्चों के लिए अमर्यादित शब्द बोले जाते हैं।
nn
दो डिलीवरी के लिए 3000 रुपए
nn
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूताओं के साथ मौजूद अटेंडर कालीबाई और रमक ने बताया कि 2 दिन पूर्व प्रसूति के नाम पर + स्टाफ नर्स ने 1500 रुपए लिए थे। यहां दो महिलाओं को डिलीवरी हुई. दोनों के परिजनों ने डेढ़ हजार रुपए दिए। पैसे ना देने पर नर्स द्वारा नवजात बच्चों के लिए अमर्यादित शब्द बोले जाते हैं।