रीवा। वर्षो बाद कक्षा पांचवीं और आठवीं की ऑन बोर्ड पैटर्न की परीक्षा का परिणाम पूरे प्रदेश में निराशाजनक रहा। विद्यार्थियों व अभिभावकों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए राज्य शिक्षा केंद्र ने अनुत्तीर्ण विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के संबंध में आदेश जारी किया है.
nn
आदेश जारी करते हुए राज्य शिक्षा केंद्र ने कहा, कुछ छात्र एक या दो विषयों में फेल हुए हैं और अन्य विषयों में अच्छे अंकों से पास हुए हैं. ऐसे में मूल्यांकन के समय या पोर्टल पर अंकों की प्रविष्टि के दौरान त्रुटि की संभावना बढ़ रही है। इन संभावित गलतियों से छात्रों को नुकसान न हो इसलिए अनुत्तीर्ण विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। साथ ही पोर्टल पर नई एंट्री कर अंकों का मिलान किया जाएगा।
nn
दोनों वर्गों की सूची सभी जिलों को उपलब्ध कराई जा रही है। जिला परियोजना के अनुसार समन्वयक व बीआरसी मिलकर छात्र संख्या के आधार पर मूल्यांकन केंद्र बनाएंगे। वहां उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। इन चारों कक्षा पांच और आठ के छात्रों को रिजल्ट जानने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई दिनों तक पोर्टल में तकनीकी समस्या बनी रही। जिले का परीक्षा परिणाम भी अच्छा नहीं रहा।
nn
5 जून को दोबारा नतीजे जारी किए जाएंगे
nn
राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से कहा गया है कि जिन छात्रों की ओर से शिकायत दी जा रही है उनमें ऐसे छात्र भी शामिल हैं जो एक या दो विषयों में फेल हुए हैं और अन्य में पास हुए हैं. उनकी उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन पोर्टल पर दर्ज अंकों की पुनर्गणना के लिए किया जाए। जारी परिणामों में रीवा जिले का कक्षा पांचवीं का 82.47 प्रतिशत और आठवीं कक्षा का 76.43 प्रतिशत परिणाम रहा है. अब पुनर्मूल्यांकन के बाद दोबारा 5 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा।
nn
पुनर्मूल्यांकन 30 मई से पहले पूरा करना होगा
nn
प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को कक्षावार व विषयवार विद्यार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद शिक्षकों की ड्यूटी पुनर्मूल्यांकन में लगेगी। राज्य शिक्षा की ओर से कहा गया है कि 26 मई से 30 मई के बीच इस मूल्यांकन एवं पुनर्गणना का कार्य अनिवार्य रूप से किया जाये. मंगलवार को जिला परियोजना समन्वयक ने इस संबंध में सभी बीआरसी को निर्देश जारी कर दिए हैं। तीन जून से पहले उत्तरों का मूल्यांकन करने को कहा गया है। कई छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि उन्हें कक्षा पांचवीं और आठवीं के नतीजों में अपेक्षित अंक नहीं मिले। इसलिए अब पुनर्मूल्यांकन का आदेश आया है। लगभग 60 शिकायतें सीधे प्राप्त हुई हैं। इसके साथ ही एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।
nn
देवकरण मिश्रा, डीपीसी रीवा