सतना न्यूज़ मीडिया | नई दिल्ली. धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में रविवार को जंतर-मंतर पर महापंचायत का आयोजन होगा। बजरंग पूनिया विनेश फोगाट और धरने पर बैठे अन्य पहलवानों का मानना है। कि महापंचायत के समर्थन से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण के खिलाफ चल रही लड़ाई में उनको काफी मदद मिलेगी। विनेश ने कहा, हमें उम्मीद है कि रविवार को गांव से बड़ी संख्या में लोग हमारे समर्थन में यहां आएंगे। खाप पंचायत किसान, छात्र संघ और मजदूर यूनियन से लोग हमारे साथ जुड़ेंगे।
nn
गलत तरीके से छूते थे बृजभूषण
nn
नई दिल्ली. भारतीय कुस्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआइआर में महिला पहलवानों ने उन पर गलत तरीके से छूने और गले लगाने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के एफआइआर में महिला पहलवान ने वर्ज कराया कि 2016 में बृजभूषण ने उनको गलत तरीके से छुआ। इससे वो इतना डर गई कि पूरी रात सो नहीं सकी।