मैहर के सतना रोड पर हुए हादसे में 14 लोग घायल, ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा, क्षमता से अधिक थीं सवारियां

मैहर के सतना रोड पर हुए हादसे में 14 लोग घायल, ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा, क्षमता से अधिक थीं सवारियांn

n

n मैहर के सतना रोड पर हुए हादसे में 14 लोग घायल, ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा, क्षमता से अधिक थीं सवारियांn
n मैहर के सतना रोड पर हुए हादसे में 14 लोग घायल हो गएn
n

n

n

ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा:

n

मैहर के सतना रोड पर हुए हादसे में 14 लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी हैं। घायलों को मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

n

मैहर में सतना मार्ग स्थित ओयला मंदिर के सामने रविवार दोपहर एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में बच्चों और महिलाओं समेत करीब 14 लोग सवार थे। ऑटो के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। कोई घायल हो गया तो कोई ऑटो के नीचे दब गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने उसकी मदद की और उसे ऑटो से बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया.

n

क्षमता से अधिक बैठे थे यात्री

n

बताया जाता है कि ऑटो सवार मैहर कस्बे के आसपास के गांवों के रहने वाले हैं, जो रोज काम पर आते हैं. उसे स्थानीय यात्री के रूप में बैठाकर ऑटो चालक ओला मंदिर के पास पहुंच गया था कि वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों की संख्या को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑटो रिक्शा में उसकी क्षमता से ज्यादा यात्री बैठे थे।

Leave a Comment