फिल्म मेकिंग से जुड़े कोर्स कर युवा बना सकते हैं फिल्म की दुनिया में अपना कॅरियर

फिल्म टीमों के लोगों की जरूरत ल्म को बनाने में बहुत सी होती है, अगर मनोरंजन की इस दुनिया में आप भी अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले यह समझें कि आप फिल्मों में कौन-सा कार्य करना चाहते हैं क्योंकि, उसी के आधार पर आपको संबंधित स्किल्स की जरूरत होगी। फिल्म मेकिंग में बहुत से कोर्स हैं, जिन्हें आप अपनी रुचि के हिसाब से कर सकते हैं। अपनी पसंद का कोर्स करने के बाद, आप किसी भी प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप करें। यहां आपको डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर्स आदि के साथ काम करने का अवसर मिलेगा और फिल्म मेकिंग का वास्तविक ज्ञान हासिल होगा। यदि आप भी फिल्म मेकिंग में कोर्स करना चाहते हैं तो आपको किसी भी विषय में कम से कम 10+2 पास होना जरूरी है। 

nn

कोर्स

nn

    n

  1. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एक्टिंग
  2. n

  3. डिप्लोमा इन डायरेक्शन
  4. n

  5. डिप्लोमा इन कैमरा एंड
  6. n

nn

लाइटिंग

nn

    n

  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी
  • n

  • डिप्लोमा इन साउंड रिकॉर्डिंग एंड इंजीनियरिंग
  • n

  • सर्टिफिकेट कोर्स इन एडिटिंग
  • n

nn

 कॅरियर ऑप्शन

nn

प्रोडक्शन मैनेजर

nn

प्रोडक्शन असिस्टेंट

nn

प्रोडक्शन कॉर्डिनेटर

nn

डायरेक्टर

nn

असिस्टेंट डायरेक्टर

nn

other requirements

nn

नर्सिंग ऑफिसर पदों पर मांगे आवेदन किं ग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 1276 नर्सिंग ऑफिसर पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने बीएससी नर्सिंग/बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/बीएससी पोस्ट सर्टिफिकेट/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डिग्री कर रखी हो और आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो। अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी टेस्ट के आधार पर होगा। अभ्यर्थी kgma.org पर 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment