प्रदेश की राजधानी भोपाल के CMHO सहित 16 डॉक्टर्स का प्रमोशन, 11 को मिली नवीन पदस्थापना

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग ने वरिष्ठता के आधार पर मैरिट बनाते हुए 16 चिकित्सकों को पदोन्नति दी है। इसमें भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी का नाम भी शामिल है। पदोन्नति के बाद जहां कुछ डॉक्टर्स की पदस्थापना बदली गई है, वहीं कुछ जिलों को स्थायी सीएमएचओ भी मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार 16 डॉक्टरों को प्रमोट किया है। प्रमोशन के बाद करीब 11 डॉक्टरों को दूसरे जिलों में उच्च पद पर नई पोस्टिंग मिली है। 14 जिलों के सीएमएचओ बदले गए हैं। इंदौर और भोपाल के सीएमएचओ को प्रमोशन के बाद यथावत रखा गया है। लंबे समय बाद जिलों में स्थायी सीएमएचओ की पदस्थापना हुई है।

nn

इन चिकित्सकों के जिले नहीं बदले

nn

nभोपाल में बतौर प्रभारी सीएमएचओ सेवाएं दे रहे डॉ. प्रभाकर तिवारी को प्रमोशन के बाद भोपाल में ही बतौर सीएमएचओ यथावत रखा गया है। वहीं इंदौर के प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या भी अब प्रमोशन के बाद इंदौर में पदस्थ रहेंगे। इंदौर के सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया को वरिष्ठ संयुक्त कार्यालय क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं इंदौर में पदस्थ किया गया है। बागली जिला देवास की सीबीएमओ डॉ. विष्णुलता उइके अब देवास जिले की ही सीएमएचओ बनाई गई हैं। निसरपुर जिला धार के सीबीएमओ डॉ. नरसिंह गहलौत अब धार जिले के सीएमएचओ बनाए गए हैं।

nn

nn

इन चिकित्सकों का प्रमोशन के बाद ट्रांसफर

nn

n      अधिकारी/डॉक्टर का नाम               वर्तमान पदस्थापना                                नई पोस्टिंग

nn

    n

  • 1. डॉ. टीडी भकोरिया    डीआईओ (एमपीसेक ऑफिस)    सीएमएचओ सिंगरौली
  • n

  • 2. डॉ. कैलाश कल्याणे    सीएमएचओ ऑफिस इंदौर    सीएमएचओ अलीराजपुर
  • n

  • 3. डॉ. एचएन नायक    सीएमएचओ ऑफिस इंदौर    सीएमएचओ बुरहानपुर
  • n

  • 4. डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर    प्रभारी सीएमएचओ झाबुआ    सीएमएचओ सिवनी
  • n

  • 5. डॉ. नलिनी गौड़    सीएमएचओ ऑफिस होशंगाबाद    वरिष्ठ संयुक्त संचालक डीएचसएस
  • n

  • 6. डॉ. प्रभाकर तिवारी    प्रभारी सीएमएचओ भोपाल    सीएमएचओ भोपाल
  • n

  • 7. डॉ. मोहन सिंह सिसोदिया    बीएमओ राजपुर जिला बडवानी    सीएमएचओ खरगोन
  • n

  • 8. डॉ. पूर्णिमा गाडरिया    सीएमएचओ ऑफिस इंदौर    वरिष्ठ संयुक्त संचालक, रीजनल ऑफिस इंदौर
  • n

  • 9. डॉ. गोविन्द सिंह चौहान    सीबीएमओ मनावर जिला धार   सीएमएचओ मंदसौर
  • n

  • 10. डॉ. सरोजिनी जेम्स    सीएमएचओ ऑफिस गुना    सीएमएचओ दमोह
  • n

  • 11. डॉ. विष्णुलता उइके    सीबीएमओ बागली जिला देवास    सीएमएचओ देवास
  • n

  • 12. डॉ. नरसिंह गहलौत    सीबीएमओ निसरपुर धार    सीएमएचओ धार
  • n

  • 13. डॉ. सुरेखा जमरे    सीएमएचओ ऑफिस बड़वानी    सीएमएचओ बड़वानी
  • n

  • 14. डॉ. भूरे सिंह सैत्या    प्रभारी सीएमएचओ इंदौर    सीएमएचओ इंदौर
  • n

  • 15. डॉ. किरण वाडीवा    सीएमएचओ भोपाल    सीएमएचओ राजगढ़
  • n

  • 16. डॉ. शोभाराम रोशन    सीएमएचओ ऑफिस सागर    सीएमएचओ टीकमगढ़ 
  • n

Leave a Comment