दंतेवाड़ा जिले में नाबालिग लड़कों का बाइक से स्टंट: हेडलाइट के ऊपर पैर रखकर बाइक चलाते हुए VIDEO बनाया, पुलिस ने शुरू की क्लास

दंतेवाड़ा जिले में नाबालिग लड़कों का बाइक से स्टंट:  हेडलाइट के ऊपर पैर रखकर बाइक चलाते हुए VIDEO बनाया, पुलिस ने शुरू की क्लासn

n

n दंतेवाड़ा जिले में नाबालिग लड़कों का बाइक से स्टंट:  हेडलाइट के ऊपर पैर रखकर बाइक चलाते हुए VIDEO बनाया, पुलिस ने शुरू की क्लासn

n

n

n

दंतेवाड़ा जिले में नाबालिग लड़कों का बाइक पर स्टंट करते हुए एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में 4 लड़के एक ही बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का हेडलाइट और हैंडल के ऊपर पैर रखकर बाइक चला रहा है। जो काफी खतरनाक है। वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि चारों किस तरह मस्ती कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक शख्स है जो इन लड़कों का वीडियो बना रहा है.

n

दरअसल, बाइक से खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे ये सभी नाबालिग दंतेवाड़ा जिले के गीदम के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सभी बारसूर, सोनारपारा की सड़क पर तेज रफ्तार बाइक चला रहे थे. इसके अलावा 4 लोग एक बाइक में बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। जब वीडियो दंतेवाड़ा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत गीदम थाना प्रभारी सलीम खाखा को उसका पता लगाकर कार्रवाई करने को कहा. फिर शुक्रवार को परिजन व अन्य लड़कों को थाने बुलाया गया, जहां पुलिस ने इन लड़कों की क्लास लगाई है.

n

नाबालिगों के परिवारों को भी बच्चों को बाइक चलाने की अनुमति नहीं देने की सलाह दी गई। बच्चों को नियंत्रण में रखना चाहिए। नाबालिग जिस तरह से सड़क पर स्टंट कर रहे थे, उससे बड़ा हादसा हो सकता था. इधर घरवालों ने भी इसे गलती मान लिया और बच्चों को बाइक न देने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने सभी को जाने दिया। थाना प्रभारी सलीम खाखा ने बताया कि यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Leave a Comment