रीवा. खेत में बाड़ी लगाने के विवाद में भाजपा नेता ने न सिर्फ युवक से मारपीट की, बल्कि अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर उसकी जान लेने की भी कोशिश की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। डभौरा कस्बे में हुई दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद दहशत का महौल बना रहा।
nn
डभौरा निवासी हरीशचंद्र मिश्रा कस्बे में स्थित अपनी जमीन पर कटीले तारों की बाड़ लगा रखी थी। शनिवार सुबह भाजपा नेता राहुल उर्फ रावेंड दीक्षित परिजनों की मदद से बाड़ उखाड़कर घर ले गया। इस बात की जानकारी पीड़ित परिवार को लगी तो • वह मौके पर पहुंचे और विरोध किया। इस बात से नाराज करीब दर्जनभर लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं भाजपा नेता राहुल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर करने लगा। गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने 16 आरोपियों के खिलाफ बलवा व फायरिंग सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी दिलीप दहिया ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
nn
वीडियो वायरल
nn
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी स्पष्ट मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वही भाजपा नेता सहित अन्य लोग शास्त्र लेकर हंगामा करते कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस ने वीडियो को कब्जे में ले लिया है, जिस आधार पर घटना की जांच कर रही है।
nn
शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराएगी पुलिस
nn
पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस अब आरोपी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करवाएगी। जमीनी विवाद में लाइसेंसी शास्त्र का इस्तेमाल कर हवाई फायरिंग की गई है जिस पर पुलिस लाइसेंस निरस्त करने कलेक्टर को पत्र लिखेंगी। इससे पूर्व बैकुंठपुर पुलिस ने भी हवाई फायरिंग करने पर रिटायर्ड फौजी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करवाया था।