The Kerala Story ने कमाए 77 करोड़, M.P से 10 करोड़, 20 करोड़ लागत, 8 दिन में ही अच्छा कारोबार

ग्वालियर. फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने आठ दिनों में देश भर में 77 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया। इसमें मध्यप्रदेश में ही करीब 10 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है। पहले सप्ताह में प्रदेश में फिल्म के करीब 105 प्रिंट प्रदर्शित किए गए थे, टैक्स “फ्री होने के बावजूद फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म की लागत 20 करोड़ से भी कम है। प्रदेश में इस फिल्म को महिलाओं को दिखाने के लिए कई संस्थाएं निःशुल्क प्रदर्शन भी कर रही हैं। 

nn

टैक्स छूट रद्द करने के आदेश से हुई थी गफलत

nn

फिल्म के टैक्स फ्री होने के बाद 10 मई को वाणिज्यिक कर विभाग के एक आदेश से गफलत की स्थिति भी बन गई थी। फिल्म को मप्र में मिली टैक्स छूट के आदेश को रद्द करने का यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बाद में अधिकारियों ने इसका खंडन किया था।

nn

देश के साथ मध्यप्रदेश में भी फिल्म टैक्स फ्री होने के बाद भी अच्छा बिजनेस कर रही है। शुक्रवार से प्रदेश में इसके और नए प्रिंट लाए गए। माना जा रहा है कि द. कश्मीर फाइल्स की तरह ये फिल्म भी अच्छा कारोबार करेगी।

nn

बसंत लड्ढा, वाइस प्रेसीडेंट, सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन

Leave a Comment